नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारतीय बाजार में BMW 7 सीरीज प्रोटेक्शन रिवील की है। इस आर्मर लक्जरी लिमोजिन कार में कई हाई लेवल सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। यह बुलेट, बम ब्लास्ट और यहां तक कि बेलेस्टिक मिसाइल से भी अंदर बैठे पैसेंजर को सेफ रख सकती है।
यह बख्तरबंद गाड़ी खास तौर पर हायर ऑफिशियल्स, VIP, CEO और सेलिब्रिटी के लिए डिजाइन की गई है, जिन्हें सेफ्टी की जरूरत होती है। 7 सीरीज प्रोटेक्शन को G73 भी कहा जाता है। इसे भारत में कंप्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में बेचा जाएगा। कार की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है।
कार की कॉस्ट खरीदार की जरूरत पर निर्भर करेगी। हालांकि, इसकी कीमत 15 करोड़ रुपए के आसपास हो सकती है। रेगुलर 7 सीरीज की बात करें तो इसकी कीमत 1.81 करोड़ रुपए से 1.84 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। आइए जानते हैं कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स…

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोटेक्शन की कीमत 15 करोड़ रुपए के आसपास हो सकती है।
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज: मैक्सिमम प्रोटेक्शन
BMW 7 सीरीज प्रोटेक्शन रेगुलर BMW 7 सीरीज के प्लेटफॉर्म बेस्ड है, लेकिन ब्लास्ट प्रूफ बनाने के लिए इसकी फ्रेम में कुछ बदलाव किए गए हैं। कार का चेसिस 10mm मोटे स्टील से बना है। इस पर बख्तरबंद बॉडी पैनल और चारों ओर मल्टीलेयर बुलेट-प्रूफ ग्लास दिए गए है। कार को VR9 प्रोटेक्शन रेटिंग और ग्लास को VPAM 10 रेटिंग प्राप्त है।
बीएमडब्ल्यू का कहना है कि मल्टी-लेयर टेक्नीक 72mm राइफल और स्नाइपर राउंड बुलेट से भी पैसेंजर को सुरक्षित रखती है। इसमें अंडरबॉडी और रूफ को भी सेफ्टी दी गई है, जो एक से अधिक हैंड ग्रेनेड जैसे विस्फोटकों का सामना कर सकती है।
BMW 7 सीरीज में सेल्फ सीलिंग फ्यूल टैंक और इंफोटेनमेंट में स्विचलेस प्रोटेक्शन UI (ALEA) जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसमें विंडस्क्रीन और साइड विंडो के सामने वाले हिस्से दोनों के लिए इलेक्ट्रिक हीटिंग फंक्शन भी मिलता है। रियर पैसेंजर के लिए प्राइवेसी लॉन्ज और सभी दरवाजों से इमरजेंसी एग्जिट की सुविधा भी दी गई है। इतने बदलाव के कारण 7 सीरीज प्रोटेक्शन वजन स्टैंडर्ड मॉडल से करीब एक टन भारी है, इसका वजन लगभग 3.9 टन है।
इसके अलावा कार में गैस हमलों से बचाने में मदद करने के लिए ऑक्सीजन टैंक, ऑटोमेटिक और मैन्युअल डिस्चार्ज के साथ आग बुझाने वाला यंत्र, एंबिएंट लाइटिंग, रेडियो ट्रांसीवर, फ्लैग पोल, बीएमडब्लू फ्लैशिंग लाइटें, बीकन और बहुत कुछ शामिल हैं।
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोटेक्शन: एक्सटीरियर
डिजाइन की बात करें तो नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोटेक्शन अपने स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही नजर आती है। कार के फ्रंट में क्रिस्टल हेडलाइट्स के साथ सिग्नेचर BMW किडनी ग्रिल है। इसके अलावा, आर्म्ड लिमोसिन को फ्रंट फेंडर पर फ्लैग होल्डर दिए गए हैं और इसमें स्पेशल मिशेलिन PAX टायरों के साथ 20 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। बीएमडब्ल्यू का कहना है कि पंचर होने के बाद भी ये 255-740 R510 AC टायर 80kmph की स्पीड से 30km तक चल सकते हैं।
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोटेक्शन के हर एक का वजन करीब 200km है और सभी डोर को खोलने और बंद करने के लिए मोटर दी गई है, इन्हें टच बटन से ऑटोमेटिकली ओपन और क्लोस किया जा सकता है। इसमें बी-पिलर से सी-पिलर की ओर होरीजोंटल एक्सपैंड करने के लिए इलेक्ट्रिक पावर्ड रोलर सनब्लाइंड भी हैं।

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोटेक्शन का लुक और डिजाइन स्टैंडर्ड मॉडल के समान है।
4.4-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन
BMW 7 सीरीज प्रोटेक्शन को सिंगल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए 4.4-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 530hp की पावर और 750Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो सभी चारों व्हील पर पावर भेजता है। ज्यादा वजन के बावजूद नई 7 सीरीज प्रोटेक्शन 6.6 सेकेंड में 100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है, जो स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 2 सेकेंड धीमी है।

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोटेक्शन 4-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है।
इंटीरियर और कंफर्ट फीचर्स
कार के इंटीरियर का ओवरऑल लेआउट स्टैंडर्ड 7 सीरीज का तरह ही है। इसमें बायर्स के 4 इंटीरियर ट्रिम्स ऑप्शन मिलते हैं। इनमें ओक हाई ग्लॉस, ब्राउन लाइमवुड, कार्बन फाइबर और ऐश ग्रेन मेटैलिक शामिल हैं।
बीएमडब्लू 7 सीरीज प्रोटेक्शन में कंफर्ट फीचर्स के लिए 1,265 वॉट डिजिटल एम्पलीफायर के साथ बोवर्स एंड विल्किंस डायमंड सराउंड साउंड सिस्टम, 28 स्पीकर और फ्रंट और रियर पैसेंजर्स के लिए वेंटीलेटेड सीटें शामिल हैं।

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोटेक्शन का डैशबोर्ड स्डैंडर्ड मॉडल के समान है।

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोटेक्शन में फ्रंट और रियर वैंटिलेटेड सीटे मिलती हैं।