BMW कार से कांग्रेस सांसद धीरज साहू का कनेक्शन खंगाल रही ईडी, पहुंचे दफ्तर

रांची. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से बीएमडब्ल्यू कार बरामद की गई थी. मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज साहू को पेश होने के लिए समन भेजा था. धीरज साहू ईडी दफ्तर पहुंच गये हैं. उनके साथ ही हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह भी ईडी के सवालों का सामना करने पहुंचे हैं.

क्या है पूरा मामला
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद धीरज साहू को ईडी ने समन जारी किया था. उन्हें 10 फरवरी को दिन के 11 बजे रांची के जोनल ऑफिस में उपस्थित होने के लिए कहा गया था. इस दौरान तय समय पर धीरज साहू ईडी दफ्तर पहुंचे. बता दें कि मनी लाऊंड्रिंग मामले में बरामद हुई बीएमडब्ल्यू कार एक कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड हैं. कार का रजिस्ट्रेशन धीरज साहू के घर के पते पर है. कंपनी में धीरज साहू के परिवार की हिस्सेदारी है. ईडी को शक है कि यह गाड़ी गिफ्ट के तौर पर हेमंत सोरेन को दी गई है.

BMW कार बनी गले की फांस! ED ने धीरज साहू को भेजा समन, हेमंत सोरेन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया
ईडी ने बीएमडब्ल्यू कार के मामले में योगेश अग्रवाल के कोलकाता और गुड़गांव वाले ठिकानों पर सर्च किया गया था. ई़डी को संदेह है कि यह वाहन कथित तौर पर ‘बेनामी’ तरीके से साहू से संबध्द है. मामले से जुड़े कुछ अन्य लोगों को भी एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी की टीम मामले में धीरज से पूछताछ कर बयान दर्ज करना चाहती है. उनके साथ ही हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह भी ईडी के के दफ्तर बुलाया गया है.

BMW कार से कांग्रेस सांसद धीरज साहू का कनेक्शन खंगाल रही ईडी, पूछताछ के लिए पहुंचे दफ्तर

ईडी खंगाल रही कनेक्शन
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सांसद धीरज साहू के बीच कनेक्शन सामने आने के बाद अब 354 करोड़ रुपए की बरामदगी के मामले में भी ईडी मनी ट्रेल की जांच करेगी. आयकर छापेमारी के दौरान बरामद पैसों को भाजपा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बताया था. अब नए तथ्य सामने आने के बाद ईडी मनी ट्रेल के बारे में भी सांसद धीरज साहू से पूछताछ करेगी.

Tags: Jharkhand news, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *