Blinken ने फलस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास, इराकी प्रधानमंत्री अल-सुदानी से की बातचीत

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को वेस्ट बैंक में फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास को आश्वस्त करने की कोशिश की कि अमेरिकी प्रशासन गाजा के नागरिकों की स्थिति में सुधार लाने के प्रयास तेज कर रहा है और उन्होंने जोर दिया कि संघर्ष के बाद क्षेत्र में जो भी होगा, उसमें फलस्तीनियों की मुख्य भूमिका होनी चाहिए।

बाद में ब्लिंकन इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी के साथ बातचीत करने के लिए बगदाद रवाना हुए। इराक और अन्य स्थानों पर ईरान समर्थित मिलिशिया के क्षेत्र में अमेरिकी बलों पर हमले बढ़ रहे हैं। बगदाद से ब्लिंकन तुर्किये रवाना हुए।

बिना किसी पूर्व घोषणा के ब्लिंकन ने कड़ी सुरक्षा के बीच बख्तरबंद वाहनों से रामल्ला की यात्रा की।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा के नागरिकों तक मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए युद्धविराम के अमेरिकी प्रस्ताव पर विचार करने से इनकार कर दिया है।

ब्लिंकन ने रविवार को पत्रकारों से इस मामले पर कहा, ‘‘यह एक प्रक्रिया है। इजराइल ने कुछ महत्वपूर्ण सवाल उठाए हैं कि मानवीय संघर्षविराम कैसे काम करेगा। हमें उन सवालों का जवाब देना होगा जिसमें यह भी शामिल है कि संघर्षविराम से हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों पर क्या असर पड़ेगा। हम उस पर काम कर रहे हैं।’’

ब्लिंकन ने वेस्ट बैंक में अब्बास से ऐसे वक्त में मुलाकात की जब उसी दिन इजराइली विमानों ने गाजा में दो शरणार्थी शिविरों पर बमबारी की जिसमें कम से कम 53 लोगों की मौत हो गयी। गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रामल्ला में ब्लिंकन के आने की खबर फैलने के बाद बड़ी संख्या में फलस्तीनियों ने इजराइल युद्ध को अमेरिका द्वारा दिए जा रहे समर्थन के विरोध में प्रदर्शन किए।
कैमरों के सामने एक-दूसरे का अभिवादन करते समय न तो ब्लिंकन और न ही अब्बास ने कुछ बोला और उनकी बैठक के बाद कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया गया।

ब्लिंकन ने बगदाद में कहा कि फलस्तीनी प्राधिकरण ‘‘वेस्ट बैंक में स्थिरता बनाए रखने की कोशिश में वहां बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह काफी अहम है क्योंकि कोई भी वेस्ट बैंक या कहीं अन्य कोई संघर्ष नहीं चाहता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी इस पर सहमत हुए कि गाजा, वेस्ट बैंक और ‘‘आखिरकार’’ फलस्तीन के भविष्य को आकार देने में ‘‘फलस्तीनी आवाज को केंद्र में होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि फलस्तीनी प्राधिकरण उन आवाजों का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि वह एक अग्रणी भूमिका निभाएं।’’

फलस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘वफा’ के अनुसार, अब्बास ने कहा कि फलस्तीन प्राधिकरण इजराइल-फलस्तीन संघर्ष के ‘‘व्यापक राजनीतिक समाधान’’ के तौर पर ही गाजा में सत्ता संभालेगा। उन्होंने गाजा में इजराइल की बमबारी को ‘‘नरसंहार’’ बताया और ब्लिंकन से ‘‘उन्हें (इजराइल) ऐसे अपराध करने से तत्काल रोकने’’ का अनुरोध किया।

बगदाद में ब्लिंकन ने अमेरिकी बलों की सुरक्षा को लेकर बातचीत की।उन्होंने कहा, ‘‘मैंने स्पष्ट कर दिया है कि ईरान समर्थित मिलिशिया के हमले, धमकियां पूरी तरह अस्वीकार्य है और हम अमेरिकी कर्मियों की रक्षा के लिए हरसंभव आवश्यक कदम उठाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *