BJP Second List Chhattisgarh: बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर लगी मुहर, रमन सिंह समेत 50 नाम शामिल

BJP Second List Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ भाजपा ने विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट तैयार कर ली है। इसमें रमन सिंह सहित 50 नामों पर मुहर लग चुकी है। कहा जा रहा है कि ​​​​​राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह, बसना से संपत अग्रवाल, लोरमी से अरुण साव और धरसीवां से अनुज शर्मा का नाम तय है। रात को किसी भी वक्त या फिर कल सुबह ये लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

कहा जा रहा है कि बीजेपी सभी सांसदों को चुनावी मैदान में उतारने की पूरी तैयारी हो चुकी है। पचास से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए गए हैं। ये भी खबर सामने आई है कि हारे हुए प्रत्याशियों पर दांव नहीं खेला जाएगा।  दूसरी लिस्ट में तीन महामंत्रियों के नाम शामिल हैं।

दरअसल, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रविवार को दिल्ली में हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल रहे। बैठक में अरुण साव, रमन सिंह, नारायण चंदेल जैसे नेता शामिल हुए।

कहा जा रहा है कि केदार कश्यप, ओपी चौधरी, विजय शर्मा चुनाव लड़ेंगे। बिलासपुर से अमर अग्रवाल, रामपुर से ननकीराम कंवर, भिलाईनगर से प्रेम प्रकाश पांडे चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं बिल्हा से धरमलाल कौशिक, जांजगीर से नारायण चंदेल, मस्तूरी कृष्णामूर्ति बांधी, बेलतारा से रजनीश सिंह, कुरुद से अजय चंद्राकर, आरंग से खुशवंत सिंह को मैदान में उतारा जा सकता है। कहा जा रहा है कि मौजूदा विधायकों का कामकाज देखा जा रहा है। मध्य प्रदेश वाले फॉर्मूले पर ही नाम तय किए जा रहे हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं। इससे पहले बीजेपी ने 17 अगस्त को 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। बीजेपी ने इसमें 5 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था। माना जा रहा है कि राज्य में साल के अंत में चुनाव हो सकते हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने फिलहाल तारीखों का ऐलान नहीं किया है। तारीखों का ऐलान होते ही राज्य में आचार संहिता लग जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *