BJP Parivartan Yatra: दूसरी परिवर्तन यात्रा कल बेणेश्वर धाम से होगी रवाना, अमित शाह करेंगे रवाना

BJP Parivartan Yatra 2023: भारतीय जनता पार्टी की ओर से कल डूंगरपुर जिले के आदिवासियों के महाप्रयाग कहे जाने वाले बेणेश्वर धाम से दूसरी परिवर्तन रवाना होगी. देश के गृह मंत्री अमित शाह आम सभा के बाद परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

अमित शाह कल हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना 

बेणेश्वर धाम से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा बांसवाडा, उदयपुर और कोटा संभाग के साथ भीलवाड़ा जिले की कुल 52 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी और 19 वें दिन कोटा में यात्रा का समापन होगा.

बेणेश्वर धाम से दूसरी परिवर्तन यात्रा होगी रवाना 

भारतीय जनता पार्टी की ओर से कल डूंगरपुर जिले के आदिवासियों के महाप्रयाग कहे जाने वाले बेणेश्वर धाम से दूसरी परिवर्तन रवाना होगी. देश के गृह मंत्री अमित शाह आम सभा के बाद परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इधर, भाजपा नेता यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. भाजपा नेताओं ने हेलीपेड, सभा स्थल और मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- BJP Parivartan Yatra : जेपी नड्डा ने परिवर्तन यात्रा को दिखाई हरी झंडी, त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचे BJP नेता, 200 विधानसभा सीटों तक पहुंचेंगे

कल अमित शाह बेणेश्वर धाम पहुंचेगे

इधर भाजपा के प्रदेश महामन्त्री दामोदार अग्रवाल ने बताया कि कल दोपहर साढ़े 12 बजे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह हेलिकॉप्टर से बेणेश्वर धाम पहुंचेगे. जहां वे बेणेश्वर धाम के देवालयों में दर्शन करेंगे. वहीं इसके बाद आम सभा को संबोधित करेंगे और आम सभा के बाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

ये रहेंगे मौजूद

उन्होंने बताया की इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे,  प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुनसिह, प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर, यात्रा प्रभारी चुन्नीलाल गरासिया भी मौजूद रहेंगे.

वहीं उन्होंने बताया की बेणेश्वर धाम से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा बांसवाडा, उदयपुर और कोटा संभाग के साथ भीलवाड़ा जिले की कुल 52 विधानसभा क्षेत्रो से गुजरेगी और 19 वे दिन कोटा में यात्रा का समापन होगा .

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *