भोपाल. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के ऐलान के चंद मिनट पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक्स पर की गई पोस्ट की सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है. शिवराज में विश्वास हैशटेग लगाकर की गई इस पोस्ट के वीडियो में संस्कृत में गाना डाला गया है. इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.
शिवराज सिंह की संस्कृत पोस्ट का हिन्दी तर्जुमा कुछ इस तरह है- ” धर्म के लिये इनका जन्म हुआ है. कर्म इनकी पूजा है. कदम कदम पर इनका विस्तार हुआ है. जो परिणाम आ रहे हैं वो परिणाम परीक्षा आ रही है वह प्रस्थान है “…
प्रस्थान के मायने
इस गाने में इस्तेमाल हुए प्रस्थान शब्द के अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं. इस बार में जब प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी डी शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बस इतना कहा कि -बीजेपी के नेतृत्व में कर्म ही प्रधान है. हमारे नेतृत्व ने माननीय मोदी जी औऱ मुख्यमंत्री ने अथक काम किया है. लगातार सभी सामूहिक नेतृत्व पर काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री का स्टेटस का मतलब कर्म प्रधान यही भूमिका है.
केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा मुख्यमंत्री
वी डी शर्मा ने दावा किया कि एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी, इस आधार पर एमपी में इस बार कमल दिवाली मनेगी. प्रचंड बहुमत के साथ जनता हमें आशीर्वाद देगीमुख्यमंत्री कौन होगा ये बीजेपी नेतृत्व तय करेगा. पार्टी सामूहिक नेतृत्व पर यकीन करती है.
ये भी पढ़ें- MP BJP Candidate List : सिंधिया के साथियों पर बीजेपी ने फिर जताया भरोसा, अंदरूनी विरोध दरकिनार
इसलिए बने सरकार
वी डी शर्मा ने कहा – बीजेपी की सरकार इसलिये दोबारा बने क्योंकि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में विकास औऱ गरीब कल्याण के काम केन्द्र सरकार और राज्य सरकार ने किए हैं. इस बार भाजपा सरकार का नारा साकार होगा. जनता विकास औऱ गरीब कल्याण के लिए फिर बीजेपी को आशीर्वाद देगी. इस मकसद के साथ बीजेपी का हर कार्यकर्ता चुनाव मैदान में उतर गया है.
.
Tags: Bhopal latest news, Bjp madhya pradesh, CM Shivraj Singh Chauhan, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 19:17 IST