BJP First List
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट के साथ ही चंदौली, आजमगढ़ और जौनपुर सीट पर भी प्रत्याशियों की घोषणा कर भाजपा ने विपक्ष पर बढ़त बनाने की कोशिश की है। जौनपुर और आजमगढ़ उन सीटों में शुमार है, जहां परिणाम भाजपा के पक्ष में नहीं आए थे।
चंदौली में भी कांटे के मुकाबले में केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय महज 13 हजार मतों से ही जीत कर पाए थे। चंदौली लोकसभा क्षेत्र में वाराणसी जिले की अजगरा और शिवपुर सीट ही इस जीत का आधार बना था।
इन सीटों पर प्रत्याशियों के जरिये भाजपा ने जातीय समीकरण भी साधने की पूरी कोशिश की है। इसमें चंदौली से ब्राहमण, जौनुपर से राजपूत और आजमगढ़ से यादव चेहरे उतारकर भाजपा ने पूर्वांचल के मतदाताओं में सभी वर्ग को संदेश दिया है।
दरअसल, वर्ष 2014 में प्रचंड मोदी लहर में सपा ने अपने मजबूत गढ़ आजमगढ़ को बचाने के लिए सपा मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव को मैदान में उतारा था। यही कारण है कि पूर्वांचल की सभी सीट पर विजय प्राप्त करने के बाद भी आजमगढ़ में भाजपा को मनमाफिक परिणाम नहीं मिल पाया।