BJP Candidate List : नोट कीजिए तारीख, इस दिन जारी होगी बीजेपी की दूसरी सूची

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची 25 सितंबर के बाद आएगी. ये सूची भी कई किश्तों में होगी. ये बड़ा दावा पार्टी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने किया. वो बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के साथ शिवपुरी में थे.

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा के रथों पर सवार होकर जनता के बीच में है. भाजपा की पांच अलग-अलग जगह से निकली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा में बीजेपी के बड़े नेता जनता के बीच पहुंचकर फिर से सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ग्वालियर चंबल में आज यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने शिवपुरी के कई क्षेत्रों में जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए लोगों तक भाजपा की बात पहुंचाई.

कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मध्य प्रदेश से दूरी बनाने और अब तक एक भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा 2018 में राहुल गांधी ने जो ऐलान किया था उसे पूरा नहीं किया. यही वजह है कि अब उन्होंने एमपी से दूरी बना ली है. मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी के दोरों पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रियंका गांधी को अब सब लोग समझ चुके हैं. इसलिए मध्य प्रदेश में प्रियंका का चेहरा बेअसर होगा.

ये भी पढ़ें- : कांग्रेस ने एमपी की 160 विधानसभा सीटों पर तय किए प्रत्याशियों के नाम, बीजेपी की दूसरी सूची का इंतजार

फिर हमारी सरकार
शिवपुरी के कोलारस में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ. लोगों ने बुलडोजर पर चढ़कर यात्रा पर फूल बरसा कर स्वागत किया. विजयवर्गीय ने कहा सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहा है. योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राही बता रहे हैं कि प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. योजना का लाभ लेने वाले हितग्राही यात्रा में आशीर्वाद देने के लिए उमड़ रहे हैं. बीजेपी सरकार की गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की योजनाएं जमीन पर असर दिखा रही हैं. आज हर घर में नल से पानी पहुंच रहा है. सरकार की योजनाओं का असर जनता के बीच दिखाई दे रहा है. जनता तय कर चुकी है कि फिर से बीजेपी की सरकार बनाना है.

कांग्रेस को बीजेपी की दूसरी सूची का इंतजार
कांग्रेस में उम्मीदवार घोषित नहीं होने पर कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ी बात कहते हुए कहा कांग्रेस बीजेपी की सूची का इंतजार कर रही है ताकि नाराज भाजपाइयों को कांग्रेस में शामिल किया जा सके. कैलाश विजयवर्गी ने दावा किया है कि कांग्रेस के एक बड़े नेता भाजपा के नेताओं से संपर्क कर उन्हें प्रलोभन देने का काम कर रहे हैं.

Tags: Bhopal latest news, Bjp candidates list, Bjp madhya pradesh

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *