BJP में कई सीटों पर विरोध की बयार, डैमेज कंट्रोल पर बयानों में कंट्रोवर्सी

हाइलाइट्स

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
राजस्थान बीजेपी में टिकटों पर मचा है घमासान
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी बोले-सारा इनपुट चौधरी लेते हैं

जयपुर. विधानसभा चुनावों को लेकर अब नामांकन शुरू होने जा रहे हैं, लेकिन बीजेपी में डैमेज कंट्रोल की कवायद सिरे नहीं चढ़ पा रही है. हालांकि डैमेज कंट्रोल को लेकर बीजेपी लगातार दावे जरुर कर रही हैं लेकिन पार्टी नेताओं के सुर अलग अलग सुनाई पड़ रहे हैं. बीजेपी ने कांग्रेस से पहले अपनी दो सूचियां जारी कर राजस्थान के विधानसभा चुनावों में बढ़त बनाने की कोशिश की थी. लेकिन टिकटों को लेकर हुए घमासान के बाद अब पार्टी कुछ ठिठकी हुई है.

यही कारण है कि पार्टी अपनी तीसरी सूची को लेकर थोडा इंतजार करने के मूड में है. बीजेपी की दोनों सूचियों के आने के बाद पार्टी को जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि पार्टी ने पहली सूची के बाद ही हुए विरोध को देखते हुए डैमेज कंट्रोल कमेटी का गठन कर दिया था, लेकिन पार्टी नेताओं के बयानों से लगता है कि डैमेज कंट्रोल की जिम्मेदारी कोई लेना नहीं चाहता है.

चौधरी की अध्यक्षता में गठित की गई थी कमेटी
पहली सूची जारी होने के बाद 10 अक्टूबर को केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का बयान सामने आया था. उसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी ने केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में डैमेज कंट्रोल कमेटी का गठन कर दिया है. लेकिन अब केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का बयान सामने आया है. कैलाश चौधरी ने कहा कि मुझे कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है. हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि चार पांच जगह पर बातचीत चल रही है बाकी सभी जगह एकजुट हैं.

केन्द्रीय मंत्री अुर्जनराम मेघवाल ने यह दिया था बयान
10 अक्टूबर को संकल्प-पत्र समिति की बैठक के बाद जब मीडिया ने डैमेज कंट्रोल को लेकर सवाल किए थे तब केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा था कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में डैमेज कंट्रोल की एक टीम बनी है. उसमें पार्टी के कई सीनियर नेता शामिल हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें भी कुछ लोगों की जिम्मेदारी दी गई है.

राठौड़ बोले परिवार के लोगों को मनाने में लगे हैं
डैमेज कंट्रोल कमेटी को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड का कहना है कि ये पार्टी की आंतरिक बातें हैं. हम सब लोग अपने परिवार के लोगों को मनाने में लगे हैं और मना लेंगे. केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की ओर से डैमेज कंट्रोल की जिम्मेदारी नहीं होने वाले बयान पर अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का बयान सामने आया है. प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने कहा कि कैलाश चौधरी इस दिशा में सारा इनपुट लेते हैं. फिर कौन कहां बात करेगा ये सारा निर्णय उनके हिसाब से होता है.

बीजेपी में कई सीटों पर विरोध देखने को मिल रहा है
डैमेज कंट्रोल की दिशा में चारों बड़े नेताओं के बयान अलग अलग सुनाई दे रहे हैं. जबकि पार्टी में टिकट वितरण के बाद झोटवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बीकानेर पूर्व, सांचौर, राजसमंद, किशनगढ़, उदयपुर और सांगानेर समेत कई सीटों पर विरोध देखने को मिल रहा है. लेकिन कहीं से भी बीजेपी के लिए राहत की खबर आते हुए दिखाई नहीं पड़ रही है. पार्टी नेताओं को उम्मीद है समय के साथ विरोध की बयार थम जाएगी और सभी एक जाजम पर आ जाएंगे.

Tags: Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *