BJP नेता का पशु प्रेम! अब तक रेस्क्यू किए दर्जनों सांप…तेंदुआ और उल्लू भी

रोहित भट्ट/ अल्मोड़ा. अक्सर आपने नेताओं को जनता के बीच रहकर उनकी जन समस्याओं को सुनते हुए देखा होगा, पर उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक ऐसे नेता भी हैं, जो जनता के बीच तो रहते ही हैं, इसके अलावा वह पशु प्रेमी भी हैं. वह अभी तक दर्जनों सांप, तेंदुए और उल्लू का रेस्क्यू करा चुके हैं. इतना ही नहीं वह गौ सेवा भी करते हैं. उनका नाम है अमित साह ‘मोनू’. वर्तमान में अमित साह भाजपा के नगर अध्यक्ष हैं और नगर पालिका में सभासद भी हैं. अमित लगातार जनता के बीच रहकर उनकी जन समस्याओं को भी सुनते हैं. इसके अलावा जब भी उन्हें कहीं से भी सूचना मिलती है कि किसी जानवर को रेस्क्यू करना है, तो वह तुरंत दौड़ पड़ते हैं.

अल्मोड़ा के रहने वाले अमित साह भाजपा के नगर अध्यक्ष होने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय रहते हैं. अगर उन्हें कहीं से भी सांप, उल्लू या फिर तेंदुए आदि किसी भी जानवर के रिहायशी इलाके में आने या इससे संबंधित अन्य सूचना मिलती है, तो वह तुरंत उस स्पॉट पर पहुंच जाते हैं और वह उनका रेस्क्यू करने लगते हैं. वन विभाग की टीम के साथ वह लगातार नजर भी आते हैं. जहां पर वन विभाग की टीम नहीं पहुंच पाती है, तो वह खुद ही जानवर का रेस्क्यू करने लगते हैं. अमित बताते हैं कि वह अभी तक करीब 50 सांप, एक तेंदुआ और विभिन्न प्रजाति के पांच उल्लू का रेस्क्यू कर चुके हैं.

जानवरों को पकड़ने की नहीं ली ट्रेनिंग

अमित साह ने ‘लोकल 18’ को कहा कि उन्होंने जानवरों को पकड़ने की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. यह सिर्फ उनका पशु प्रेम है. उनके जानवरों को रेस्क्यू करने कोलेकर उनके परिवार वाले भी उन्हें कई बार ऐसे काम करने के लिए मना करते हैं, पर वह फिर भी रेस्क्यू करने के लिए चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में वह इसी तरीके से जनता के बीच जाकर काम करते रहेंगे.

Tags: Almora News, Local18, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *