भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मध्य प्रदेश के नामों का ऐलान कर दिया है. तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के नामों के ऐलान में बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जातिगत समीकरण को साधने की पूरी कोशिश की है. बीजेपी ने तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सबको चौंकाया है. पार्टी ने अगले 20-25 वर्षों की राजनीति को ध्यान में रखते हुए वसुंधरा राजे सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह जैसे कद्दावर नेताओं की दावेदारी को दरकिनार कर नए चेहरों पर भरोसा जताकर जहां एक तरफ पार्टी कार्यकर्ताओं को सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया है, तो वहीं दूसरी तरफ आरएसएस के करीबी नेताओं को कमान सौंपकर संघ को भी संतुष्ट करने का प्रयास किया है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय, मध्य प्रदेश में मोहन यादव और राजस्थान में भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि तीनों मुख्यमंत्रियों में से किसके पास सबसे ज्यादा पैसा है और किस मुख्यमंत्री के ऊपर कितना कर्ज है.
मोहन यादव के पास है कितनी संपत्ति, कहां तक की है पढ़ाई, जानें डिटेल
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल
चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के पास डेढ़ करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. चुनाव आयोग में दाखिल किए हलफनामे के अनुसार, 56 वर्षीय भजन लाल पोस्ट ग्रेजुएट हैं और उनकी 1.5 करोड़ की संपत्ति में से 43 लाख 60 हजार रुपये की चल संपत्ति और एक करोड़ रुपये अचल संपत्ति शामिल है. भजन लाल ने बताया है कि उनकी कुल घोषित आय 11 लाख 10 हजार रुपये है, जिसमें से 6 लाख 90 हजार रुपये उनकी खुद की आय है. भजन लाल पर 46 लाख रुपये का कर्ज भी है. वह श्री कृष्ण कन्हैया एंड कंपनी के मालिक है और उनके पास 3 तोले सोना भी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 80 लाख रुपये है. भजन लाल ने शेयर मार्केट में कोई निवेश नहीं किया है और उनके पास जीवन बीमा आदि की की पॉलिसियां भी हैं.
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के पास एक टाटा सफारी कार है. इसके अलावा उनके पास एक टीवीएस विक्टर की बाइक भी है. इतना ही नहीं भरतपुर में 35 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि भी है. भजन लाल के पास दो घर और एक प्लैट भी हैं, जिनकी हलफनामे में कीमत 1 करोड़ रुपये के आसपास बताई गई है.
351 करोड़ के खजाने में… आपको देखने को नहीं मिलेगा एक भी 2000 का नोट
मध्य प्रदेश के मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की कुल संपत्ति 42 करोड़ 4 लाख 81 हजार रुपये (42,04,81,000 रुपये) है. उनकी देनदारियां कुल 8 करोड़ 54 लाख 50 हजार रुपये (8,54,50,000 रुपये) हैं. मोहन यादव पर कोई देनदारी नहीं है. उनके पास 9 करोड़ 92 लाख 81 हजार 763 रुपये की चल संपत्ति और 32,12,00,000 रुपये की अचल संपत्ति है. आखिरी बार दाखिल आईटीआर के मुताबिक, उनकी सालाना आय 31,27,319 रुपये है, जिसमें उनकी पत्नी भी शामिल हैं. जहां मोहन यादव की कुल आय 24,20,116 रुपये है, वहीं उनकी पत्नी की कुल आय 7,07,203 रुपये है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बने विष्णुदेव साय भी करोड़पति हैं. उनकी नेटवर्थ भी करोड़ों में है. विष्णदेव साय के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कुल 3 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इतना ही नहीं उनके ऊपर 66 लाख का कर्ज भी है. चुनाव आयोग के अनुसार, विष्णुदेव साय के पास 3लाख 50 हजार रुपये का नकद भी है. वहीं साय की पत्नी के पास दो लाख 50 हजार रुपये का कैश है. वहीं विष्णुदेव साय के परिवार के पास कुल 8 लाख रुपए नकद है. छत्तीसगढ़ के नए सीएम साय ने शेयर मार्केट में भी निवेश कर रखा है. वहीं उनके पास 450 ग्राम सोना तो 2 किलोग्राम चांदी भी है. साय के पास एक डायमंड की अंगूठी भी है. विष्णुदेव साय के पास 58 लाख रुपए की खेती की जमीन है और 27 लाख रुपए की अन्य भूमि भी है जिस पर खेती नहीं की जाती है. उनके पास एक कॉमर्शियल बिल्डिंग भी है और उनके दो मकान भी हैं.
.
Tags: Bhajan Lal Sharma
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 10:25 IST