BJP की जीत पर भोपाल की बीटेक चाय वाली अंकिता फ्री में देंगी चाय, कही ये बड़ी बात

विनय अग्निहोत्री भोपाल. आज का दिन मध्य प्रदेश राज्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होने वाला है. राजधानी भोपाल के बांसल हॉस्पिटल के सामने बीटेक चाय वाली अंकिता उपाध्याय ने बीजेपी की जीत पर आज शाम से ही अपनी चाय की शॉप में सभी को रात के 11:00 तक चाय फ्री में पिलाएंगी. अंकित ने बताया की बीजेपी ने मध्य प्रदेश और हमारे देश के लिए बहुत ऐसे काम किया है.

महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य, महिलाओं की देनीय स्थिति बेहतर करने के लिए लड़की लक्ष्मी योजना, युवाओं के लिए कई ऐसी स्कीम भी निकाली है. जो की बहुत ही सराहनी है. इसलिए मैंने सब को अपनी तरफ से चाय फ्री में पिलाने के बारे में सोचा.

इंजियरिंग छोड़ा चला रही हैं बीटेक चायवाली नाम से दुकान
अंकिता ने बताया कि साल 2022 में लखनऊ से इंजियरिंग कर के भोपाल आई और बीटेक चायवाली की 80₹ हज़ार से पहली दुकान शुरु की पहली दुकान दस नंबर में खोली, इसके बाद बंसल हॉस्पिटल शाहपुरा में खोली. हमारी दुकान में उत्तराखंड की ग्रीन और ब्लैक टी के साथ ही छह प्रकार की चाय और स्प्राउट हेल्दी ब्रेकफास्ट भी उपलब्ध है. आज अंकिता महिने 40 हजार रुपए कमा रही है.

बीजेपी 160 सीटों बंपर बढ़त
आपको बता दें कि, सूबे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है. कांग्रेस जहां सत्ता में वापसी का दावा कर रही है, वहीं बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने का दावा कर रही है. मध्य प्रदेश में 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी. विधानसभा चुनाव हुए थे. शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 160 सीटों की बंपर बढ़त बनाई हुई है.

जबकि काग्रेस सिर्फ 67 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा 3 सीटों पर अन्य पार्टियों के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. इन रुझानों पर गौर करें तो बीजेपी के सीताशरण शर्मा, माया सिंह फग्गन सिंह कुलस्ते, विजय शाह आगे चल रहे हैं. बुधनी से शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ छिंदवाड़ा से आगे चल रहे हैं. इसी तरह दमोह से जयंत मलैया आगे चल रहे हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *