लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) होने में अब गिनती के दिन बचे हैं. दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों (Delhi Lok Sabha Seats) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. INDIA अलायंस में शामिल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच दिल्ली की सीटों को लेकर गठबंधन हुआ है. AAP ने दिल्ली की 4 सीटों और कांग्रेस ने बाकी 3 सीटों पर कैंडिडेट्स उतारे हैं. हालांकि, चुनाव में मुकाबला BJP और AAP के बीच होगा. दिल्ली की 7 सीटों पर अभी BJP का कब्जा है. इस बार के चुनाव में क्लीन स्वीप करने के लिए BJP ने मौजूदा 7 सांसदों में से 6 को बदल दिया है. सिर्फ उत्तर पूर्वी दिल्ली से मौजूदा सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) को रिपीट किया गया है. आइए जानते हैं दिल्ली की किस सीट पर BJP और AAP में कौन भारी है:-
पूर्वी दिल्ली (East Delhi Seat)
BJP उम्मीदवार: क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली सीट से सांसद हैं. BJP ने इसबार उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया है. दरअसल, गौतम गंभीर ने खुद BJP लीडरशिप से चुनाव नहीं लड़ने की अपील की थी. वो क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों में कुछ काम करना चाहते हैं. पार्टी ने पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को टिकट दिया है. मल्होत्रा इस समय दिल्ली बीजेपी के महासचिव हैं. वह पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर भी रह चुके हैं.
पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल, पटियाला से मिल सकता है टिकट
AAP उम्मीदवार: पूर्वी दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने कोंडली विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक कुलदीप कुमार को उम्मीदवार बनाया है. कुलदीप कुमार 2020 के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर पहली बार विधायक बने थे. उन्होंने 2017 में पार्षद का चुनाव भी पहली बार जीता था.
नई दिल्ली (New Delhi)
BJP उम्मीदवार: भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को अपना उम्मीदवार बनाया है. बांसुरी स्वराज पेशे से वकील हैं और पहली बार चुनाव मैदान में उतरी हैं.
AAP उम्मीदवार: आम आदमी पार्टी की तरफ से सोमनाथ भारती उम्मीदवार हैं. भारती लगातार तीसरी बार मालवीय नगर से विधायक बने हैं. वह पेशे से वकील हैं. फिलहाल दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं.
बंगाल की CM ममता बनर्जी घर में गिरीं, माथे पर लगी गंभीर चोट; अस्पताल में भर्ती
दक्षिण दिल्ली (South Delhi)
BJP उम्मीदवार: भारतीय जनता पार्टी ने दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है. बिधूड़ी बदरपुर से चौथी बार विधायक बने हैं और इस समय दिल्ली में नेता विपक्ष हैं.
AAP उम्मीदवार: आम आदमी पार्टी की तरफ से इस सीट से सहीराम पहलवान ताल ठोक रहे हैं. पहलवान तुगलकाबाद से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. इससे पहले वह पार्षद भी रह चुके हैं.
पश्चिम दिल्ली (West Delhi)
BJP उम्मीदवार: बीजेपी ने कमलजीत सहरावत को अपना उम्मीदवार बनाया है. सहरावत 2017-18 में दक्षिण दिल्ली नगर निगम की मेयर रह चुकी हैं. अभी भी मौजूदा पार्षद हैं.
AAP उम्मीदवार: आम आदमी पार्टी की तरफ से महाबल मिश्रा चुनावी मैदान में हैं. महाबल मिश्रा पश्चिम दिल्ली से सांसद रह चुके हैं. वह विधायक और पार्षद भी रह चुके हैं. महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा आम आदमी पार्टी की तरफ से द्वारका के मौजूदा विधायक भी हैं, जो पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंदर आने वाले विधानसभा क्षेत्र हैं.
कांग्रेस ने 3 सीटों पर फाइनल नहीं किए उम्मीदवार
वहीं, दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली और चांदनी चौक पर अभी तक मुकाबला साफ नहीं हो पाया है. AAP से गठबंधन के बाद इन तीनों सीटों पर कांग्रेस ने अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “हम अपने बेस्ट कैंडिडेट खोज रहे हैं.” सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस में अभी दिल्ली के उम्मीदवारों पर सहमति नहीं बन पाई है, इस वजह से अभी तक घोषणा अटकी हुई है.
BJP-JJP ने ‘सीक्रेट डील’ से तोड़ा गठबंधन? क्या वाकई बिगड़े रिश्ते या कांग्रेस का बिगाड़ना है ‘खेल’