नई दिल्ली :
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) मतदान की तारीख के नजदीक आने के साथ ही भाजपा ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज शाम से रविवार तक छत्तीसगढ़ के प्रवास पर होंगे. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष दो जनसभाओं और तीन रोड शो के साथ ही महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक में भी भाग लेंगे. साथ ही जेपी नड्डा महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के 106वें संस्करण को भी बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे.