Patna:
Bihar Weather Update Today: बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, वहीं अब ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है. अब लोगों को ठंड से सावधान रहने की जरूरत है. बता दें कि, मौसम विभाग के पटना केंद्र ने लेटेस्ट रिपोर्ट भी जारी कर दिया है, जिसमें लोगों को शीतलहर से बचने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने अपने जारी रिपोर्ट में कहा है कि, ”पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में बर्फीली ठंडी पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी हवाएं जारी हैं. यह अगले तीन दिनों तक 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जारी रहेगा. वहीं शुक्रवार (12 जनवरी) से 15 जनवरी के दौरान बिहार के अधिकांश जिलों में शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना जताई गई है.” इसके अलावा मौसम विभाग ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने और गर्म भोजन का सेवन करने को कहा है.
इन जिलों में बारिश की भी संभावना
आपको बता दें कि शुक्रवार को खासकर उत्तर बिहार के मधुबनी, दरभंगा, शिवहर, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया के उत्तर मध्य और उत्तर पूर्वी इलाकों में शीतलहर का असर महसूस किया जा सकता है. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के उत्तर बिहार के कई जिलों में घना कोहरा रहने की चेतावनी दी गई है. साथ ही शीतलहर की सीमा 15 जनवरी से आगे भी बढ़ सकती है. वहीं 17 जनवरी को दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि बीते गुरुवार (11 जनवरी) से राज्य में शीतलहर की शुरुआत देखी गई और राज्य के कई जिलों में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. वहीं बुधवार की तुलना में गुरुवार को अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. साथ ही गुरुवार को सबसे अधिक तापमान भागलपुर के सबौर में 23 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम अधिकतम तापमान समस्तीपुर के पूसा में 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पटना के तापमान में 3.9 डिग्री गिरावट
आपको बता दें कि गुरुवार को राजधानी पटना का तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बुधवार की तुलना में 3.9 डिग्री कम है. वहीं गुरुवार को सबसे कम तापमान भागलपुर के सबौर में 8 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य के औसत अधिकतम तापमान की बात करें तो गुरुवार को उत्तर बिहार में 17 डिग्री और दक्षिण बिहार में 20 डिग्री के आसपास रहा.