बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार अपना रुख बदल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ दिसंबर के महीने में मौसम अपना अलग-अलग रूप में देखने को मिलता है, कभी तेज धूप तो कभी बारिश देखने को मिलती है, जिसमें ठंड नाम मात्र की होती है.

ठंड का टॉर्चर (Photo Credit: Newsstate Bihar Jharkhand)
highlights
- बिहारवालों को मिलेगा ठंड का टॉर्चर
- अगले कुछ दिनों में बारिश का अलर्ट
- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Patna:
Bihar Weather Update Today: बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार अपना रुख बदल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ दिसंबर के महीने में मौसम अपना अलग-अलग रूप में देखने को मिलता है, कभी तेज धूप तो कभी बारिश देखने को मिलती है, जिसमें ठंड नाम मात्र की होती है, लेकिन दिसंबर के अंत तक न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट की संभावना रहती है. फिलहाल मौसम साफ रहेगा, लेकिन 06 और 07 को पूरे बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक राकेश कुमार ने इसको लेकर बताया कि, ”दिसंबर महीने में दो-तीन बार पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिससे मौसम में बदलाव आएगा. वहीं, इस महीने के अंत तक न्यूनतम पारा 7 से 8 डिग्री तक जा सकता है और ठंडी हवाएं चलेंगी. अधिकतम पारा भी गिरेगा. दिसंबर माह की शुरुआत में ही धुंध और हल्के कोहरे का दौर शुरू हो गया है.
जानें आज का तापमान
आपको बता दें कि बदलते मौसम को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आने वाले दिनों में एक चक्रवाती तूफान 5 दिसंबर को नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों को पार करेगा. इस अवधि के दौरान, अधिकतम निरंतर हवा की गति 80-90 किमी प्रति घंटे से लेकर 100 किमी प्रति घंटे तक होगी. इसके प्रभाव से बिहार का मौसम भी बदल जायेगा. 06 और 07 दिसंबर को बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. फिलहाल मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा.
इसके साथ ही आपको बता दें कि अगले तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है. वहीं इसके साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. बता दें कि आज का अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. अधिकांश भागों में धूप रहेगी.
जानें पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम का हाल
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिसके कारण ठंड भी बढ़ी है. इसके साथ ही बिहार का अधिकतम तापमान गोपालगंज में 30.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान वाल्मिकीनगर में 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पटना का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
First Published : 03 Dec 2023, 01:09:34 PM