Bihar Weather Update: कोहरे की चादर में लिपटा रहा पटना, जानें अपने जिले का हाल

सच्चिदानंद, पटना. नवरात्रि का सप्तमी है और हम सभी मौसम के उस दौर में हैं जब गर्मी को अलविदा कहने का समय आ गया हो और ठंड की दस्तक महसूस होने लगे. यह वो दौर है जब लोग चादर ओढ़ पंखा चला सोते हैं. मौसम का पूर्वानुमान भी यही कह रहा है. पटना समेत पूरे बिहार में ठंड का आगमन होने लगा है. सुबह शाम हल्की ठंड महसूस होगी और दिन भर बादल बिल्कुल साफ रहेगा. गुनगुनी धूप का आनंद लोग उठा सकते हैं.

मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार के अनुसार राजधानी पटना में आज यानी शनिवार को मौसम पूरे दिन शुष्क बना रहेगा. मुजफ्फरपुर, बक्सर, पूर्णिया, गया में हल्की ठंड महसूस होगी. दरभंगा, छपरा, मोतिहारी में मौसम शुष्क बना रहेगा. सुबह के समय पटना समेत राज्य के अधिकांश भागों में धुंध (Mist) छाए रहने की संभावना है. राज्य के हिमालय की तलहटी क्षेत्रों और दक्षिण-पश्चिम भाग के जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है.

आज का मौसम अपडेट
आज 5.51 बजे सूर्योदय हुआ और 5.17 बजे सूर्यास्त होगा. राजधानी पटना में आज सुबह का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस है तो वहीं हवा में नमी और अन्य मौसम की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए तापमान 22 डिग्री सेल्सियस जैसा महसूस हो सकता हैं. इस दौरान 3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. दोपहर के समय पटना का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. 08 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और आद्रता 35% रहेगी.

Surya Gochar: सूर्य ने किया तुला राशि में प्रवेश, इन राशियों की बल्ले-बल्ले, तुला राशि वाले बचकर रहें

वहीं रात होते ही पटना के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और यह घटकर 18 डिग्री सेल्सियस पर आ सकता है. इस दौरान 08 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. पूरे बिहार की बात करें तो अधिकतम तापमान 30 से 32°C और न्यूनतम तापमान 18 से 20°C रह सकती है. कुछ जिलों में न्युनतम तापमान 20 से 22°C तक रहेगी.

Maha Ashtami Vrat 2023: महाअष्टमी पर खोइछा भरने में इन चीजों की होगी जरूरत? मां दुर्गा से मिलेगा मनवांछित फल, जानें विधि

अन्य जिलों के तापमान पर एक नजर
इस बार बक्सर वालों पर ठंड थोड़ा ज्यादा ही मेहरबान है. आज सुबह गुलाबी ठंड महसूस होगी. धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. अगले सप्ताह से दिन और रात के दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. जैसे जैसे रात ढलेगी ठंड बढ़ते जायेगी. बक्सर में दिन का तापमान 30 से 32°C रहने की संभावना है तो वहीं न्यूनतम 18 से 20°C तक रहेगी. इसके अलावा पूरे बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा लेकिन सुबह शाम और रात ढलने के साथ ही ठंड का एहसास होना तय है.

नवरात्रि के 7वें दिन जरूर करें मां कालरात्रि की पूजा, सप्तमी को बन रहा शुभ संयोग, इस मंत्र से बदल जाएंगी जिंदगी

गया, मोतिहारी, छपरा, पूर्णिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर में 5 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं जिससे ठंडापन महसूस होगी. बीते दिन 20 अक्टूबर को बांका का न्यूनतम तापमान 18.6°C रहा जो कि बिहार में सबसे कम रहा. वहीं कैमूर में 18.7 °C रहा. इसके अलावा गया, पश्चिम चंपारण, भागलपुर, रोहतास, बक्सर में तापमान न्यूनतम तापमान 20 से नीचे रहा.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS, Weather Alert

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *