Bihar Weather Alert: उत्तर बिहार में बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी बारिश

अभिनव कुमार/दरभंगा. उत्तर बिहार का मौसम फिर बदलने वाला है. गर्मी के बाद फिर बारिश होने की संभावना है. ऐसे में किसान भाई अगर 24 से 48 घंटे में सिंचाई या कीटनाशक दावा का छिड़काव करने जा रहे हैं तो एक बार मौसम विभाग की चेतवानी जान लें. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा और मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा 2 सितंबर से 6 सितंबर तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में हल्के से मध्य बादल छाए रह सकते हैं. बारिश की भी संभावनाएं बन रही है.

इन जिलों में बदलेगा मौसम
अगले 24 से 48 घंटा के दौरान उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावनाएं बन रही है. इस अवधि में अधिक तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. पूर्वानुमानित अवधि में दरभंगा, बेगूसराय, वैशाली, सिवान, गोपालगंज, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों में दो से तीन सितंबर के बीच पछिया हवा चलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं अन्य जिलों में और अन्य दिनों में मुख्य रूप से पुरवा हवा चलने की संभावना जताई गई है.

किसान भाइयों के लिए यह है सलाह
कृषि विभाग और मौसम वैज्ञानिक के द्वारा किसान भाइयों को यह सलाह भी दी गई है कि अपने खेतों में सिंचाई या फिर कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव करने से पहले मौसम का हाल देख लें. पूर्वानुमानित अवधि के दौरान कृषि कार्य और सिंचाई सावधानी पूर्वक करने की भी सलाह किसान भाइयों को दी गई है .

लत्तीदार सब्जियों की खेती किए हुए किसानों को सुझाव दिया गया है कि इस समय फसलों में कीट या मक्खी के प्रकोप को निरंतर देखा करें. क्योंकि यह मौसम उनकी और मक्खियों के लिए अनुकूल होता है.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Darbhanga news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *