हाइलाइट्स
बिहार में चक्रवाती तूफान मिचौंग का दिख रहा है असर.
बिहार के 10 जिलों में मिचौंग तूफान की वजह से बारिश.
बारिश और हवा ने अचानक तापमान गिरावट, बढ़ी ठंड.
पटना. बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान मिचौंग का असर बिहार के कई जिलों में देखा जा रहा है. मिचौंग चक्रवात के प्रभाव की वजह से यहां दो दिन से घिरे बादल ने आज (7 दिसंबर) बारिश भी कर दी. बीती रात से ही राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की व मध्यम स्तर की वर्षा हो रही है. वहीं इसकी वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. आगामी 48 घंटों बाद न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के साथ ठंड में बढ़ोतरी की संभावना है.
मिचौंग चक्रवात का प्रभाव से उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व भाग के अधिकाश जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर मध्यम स्तर की सर्द भरी वर्षा होने की पूर्वानुमान है. बिहार के 10 शहरों में मिचौंग तूफान का विशेष असर देखने को मिला. इसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, भागलपुर, मुंगेर, बांका, पटना, मुजफ्फरपुर और जमुई शामिल है. राज्य के सभी जिलों में तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है.

बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह से हल्की बारिश हो रही है. राज्य के सभी जिलों में आज धूप नहीं निकलने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही ठंड में बढ़ोतरी होने की संभावना है. गया जिले के फतेहपुर में 8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि दूसरे स्थान पर औरंगाबाद में 6.2 मिलीमीटर, नवादा में 4.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. अरवल, नालंदा, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, रोहतास और बेगूसराय में हल्की बारिश और मध्यम गति की हवा चल रही थी.
इसके अलावा दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह से हल्की वर्षा हो रही है. राजधानी पटना में भी पूरे दिन हल्की वर्षा के साथ तापमान में गिरावट दर्ज होने का पूर्वानुमान है. मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16-18 डिग्री तापमान है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से पूरे राज्य का मानसून साफ रहेगा, लेकिन ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
.
Tags: Bay of Bengal Cyclone, Bihar News, Bihar weather, Cyclone, Weather Udpate
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 16:00 IST