Bihar Weather: बिहार में शुष्क बना रहेगा मौसम, सुबह छाई रहेगी धुंध, पछुआ हवा चलने की संभावना

पटना. बिहार में मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल रहा है. मानसून की विदाई के बाद अब हल्की ठंड का अहसास शुरु ही हुआ था कि अब फिर मौसम ने करवट बदल ली है. राजधानी पटना समेत अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक अधिकतर जगहों पर मौसम इसी प्रकार बने रहने की संभावना जताई है. सुबह के समय धुंध छाए रहने के साथ ही तलहटी वाले क्षेत्रों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. वहीं दिन में धूप निकलने के साथ गर्मी का अहसास भी हो सकता है. हालांकि सूरज डूबने के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है.

मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार गुरुवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अगले तीन दिनों तक मौसम इसी प्रकार शुष्क बना रह सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

पछुआ चलने की संभावना
बिहार के अधिकतर जिलों में औसतन 5 से 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ चलने की संभावना है. हालांकि पछुआ की रफ्तार में तेजी और गिरावट दोनों दर्ज की जा सकती है. मगर सुबह के समय बिहार के कई इलाकों में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं अगले तीन दिनों के अंदर अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.

किसानों को खेती के लिए सही मौसम
वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह समय किसानों की खेती के लिए अनुकूल बना हुआ है. साथ ही किसानों को शुष्क मौसम को देखते हुए बुआई करने का सुझाव भी दिया गया है. दूसरी ओर हवा में नमी और मौसम में बदलाव से आने वाले समय में सुबह ओस भी देखने को मिल सकती है, जिसे ठंड की दस्तक के रूप में भी देखा जा सकता है. हालांकि अभी ठंड की दस्तक के बाद दिन के तापमान में अब उछाल देखने को मिल रहा है.

Tags: Bihar News, Patna News Today, Weather Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *