Bihar Weather: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उधव कृष्ण/पटना. इस साल कमजोर मानसून के बावजूद प्रदेश में बारिश की गतिविधियां लगातार बनी हुई है. हालांकि, बारिश के साथ बादलों की आवाजाही और नमी के प्रवाह के चलते उमस की स्थिति भी बरकरार है. मौसम विभाग द्वारा आज यानी शुक्रवार को भी बिहार के 19 जिलों में आंशिक से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, इस दौरान राज्य के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके अलावा राज्य के उत्तर- पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम भाग में बूंदाबांदी भी हो सकती है. वहीं, राजधानी पटना में बादलों की आवाजाही आज भी बने रहने की उम्मीद है.

मौसम विभाग ने शुक्रवार को रोहतास, कैमूर, बांका और गया जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा उत्तर, दक्षिण-पश्चिमी एवं दक्षिण-मध्य बिहार में शुक्रवार को वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी पटना की बात करें तो यहां भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. बता दें कि बीते गुरुवार की शाम को पटना के पूर्वी भाग में हल्की बारिश देखने को मिली. हालांकि, अन्य पटना के अन्य इलाकों में बादल छाए रहे, जो वैशाली की ओर बढ़ गए.

सामान्य से 27 प्रतिशत कम हुई बारिश
सूबे में 27 प्रतिशत बारिश की कमी अब भी बरकरार है. बिहार में 7 सितंबर यानी गुरुवार तक आंकड़ों के हिसाब से 828.7 mm बरसात होनी चाहिए थी, लेकिन इसके मुकाबले 603.5 mm बारिश ही दर्ज की गई है, जो सामान्य से 27 फीसदी कम है. बता दें कि बीते गुरुवार को सुपौल के निर्मली में सर्वाधिक 53 mm बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा मधेपुरा में 40.6 mm, नालंदा के गिरियक में 35.4, भागलपुर के कहलगांव में 30.4, गोपालगंज के बरौली में 30.2 mm बारिश दर्ज की गई.

बढ़ गया है बीमारियों का प्रकोप
मौसम बदलने के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव से बीमारियों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है. खासकर, वायरल फीवर के साथ सर्दी और जुकाम से बच्चों के साथ बुजुर्ग भी प्रभावित हो रहे हैं. फतुआ सदर अस्पताल के विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राज कुमार ने बताया कि लगातार बदलते हुए मौसम में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. उन्होंने गर्मी नहीं लगने पर पंखे और कूलर का इस्तेमाल नहीं करने के साथ सुसुम पानी पीने की सलाह दी है.

Tags: Bihar weather, IMD alert, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *