सच्चिदानंद/पटना. बिहार की राजधानी पटना से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी टी-शर्ट और पंखा को टाटा बाय-बाय बोलने का समय आ गया है. दरसअल तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. फिलहाल बिहार के बांका का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. बाकी जगहों का हाल भी यही है. इस समय तापमान में उतार-चढ़ाव भी जारी है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि सुबह के समय में राज्य के उत्तर-पूर्व, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पश्चिम भागों के कुछ स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा और राज्य के शेष भागों में हल्के स्तर का कुहासा सुबह के समय छाए रहने का पूर्वानुमान है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. आशीष कुमार के मुताबिक, अगले 48 घंटे के दौरान राज्य के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. इसके अगले तीन दिनों में राज्य के अधिकांश भागों के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके साथ ही आज सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर और दक्षिण-पश्चिम भाग जैसे कि बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा रहेगा. आधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14-16 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
कैसा रहा पिछले 24 घंटे मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य का मौसम आम तौर पर शुष्क बना रहा. बिहार का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस वैशाली में दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस बांका में दर्ज किया गया. यह अब तक सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान है. राज्य का औसत अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस और औसत न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा गया और पूर्णिया में रहा. जबकि राज्य के शेष भागों में हल्के स्तर का कुहासा दर्ज हुआ.
.
Tags: Bihar weather, Cold wave, Foggy weather, Weather Alert, Weather forecast
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 08:07 IST