पटना. बिहार से मानसून की करीब-करीब विदाई हो चुकी है, जिसके बाद अब गर्मी और उमस लोगों को खासा परेशान कर रही है. पिछले कुछ दिनों से राज्य के अधिकतर जिलों में तापमान सामान्य से ज्यादा ही रहा. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि यदि किसी जिले में बारिश होती है तो उसके पीछे वजह स्थानीय सिस्टम की सक्रियता के चलते होगा. वहीं समय पर बारिश नहीं होने के कारण फसलों को भी खासा नुकसान पहुंचा है. आंकड़ो पर नजर डाले तो सितंबर और अक्टूबर माह के शुरुआती दिनों में अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन इसके बाद भी बारिश का आंकड़ा पूरा नहीं हो पाया.
किसानों की फसलों को जरूरत के समय पानी नहीं मिलने से उनकी धान की फसल को नुकसान पहुंचा है. मानसून की सक्रियता समय-समय पर नहीं होने के कारण अब किसानों को रवि की फसल में भी पानी की कमी हो सकती है. वहीं अब तेज धूप और उमस लोगों को परेशान कर दे रही है. हालांकि रात को तापमान में कमी के चलते ठंडक बनी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में तापमान में कमी देखने को मिल सकती है.
तापमान में हुई बढ़ोतरी
मानसून की विदाई के साथ अक्टूबर माह में गर्मी जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. राज्य के सबसे अधिक गर्म जिले की बात करें तो वैशाली जिला रिकॉर्ड किया गया. गुरुवार को यहां का तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा शेखपुरा में 35.8 डिग्री, राजधानी पटना में 35.3 डिग्री और मोतिहारी में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि भागलपुर में 34.5 डिग्री अधिकतम तापमान रहा. आंकड़ों के अनुसार बिहार में ज्यादातर जगहों पर पारा 32 डिग्री के पार ही दर्ज किया गया.
अक्टूबर के आखिरी हफ्ते तक गुलाबी ठंड देगी दस्तक
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक राज्य में गुलाबी ठंड दस्तक दे सकती है. जिसके बाद लोगों को गर्मी और उमस से कुछ राहत मिलने के आसार है. वहीं अगले कुछ दिनों में राज्य के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बेगूसराय, सारण, सिवान, गोपालगंज, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, और लखीसराय में कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं.
.
Tags: Bihar News, Patna News Today, Weather Update
FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 09:19 IST