हाइलाइट्स
बिहार में इन दिनों मानसून की सक्रियता में कमी बरकरार.
बिहार में शनिवार को कुछ जिलों में बारिश का पूर्वानुमान.
2 से 4 सितंबर के बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों में वर्षापात.
पटना. बिहार में इस वर्ष मानसून की बारिश में बेहद कमी रही है. 31 अगस्त तक की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 27 प्रतिशत कम बारिश हुई है. हालांकि, बीते एक हफ्ते पहले तक इसमें थोड़ी बहुत सक्रियता दिखी भी थी और प्रदेश के विभिन्न भागों में अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन यह आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त नहीं थी. अब एक बार फिर से 2 से 4 सितंबर के बीच राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम पूर्वानुमान में अगले कुछ दिनों में राज्यभर में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 2 और 3 सितंबर को राज्य के कुछ जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, सीतामढ़ी, मधुबनी और दरभंगा समेत राज्य के दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-मध्य भागों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षापात के आसार हैं.
हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार अभी उतनी वर्षा की उम्मीद नहीं है जितनी बिहार के किसानों के लिए आवश्यकता है. आगामी 15 दिनों तक प्रदेश में सामान्य से कम बारिश होगी. मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार, इन 15 दिनों में मानसून बिहार में उतना सक्रिय नहीं रहेगा, जितनी उम्मीद है. कुल मिलाकर अगस्त की तरह ही आधे सितंबर तक मानसून बेरुखी दिखाता रहेगा.
इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 14 सितंबर तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. इसके मुताबिक इस दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों पर आंशिक बारिश होगी तो अवश्य, लेकिन यह मानक से कम होगी. इस कारण राज्य में बारिश की कमी की स्थिति बनी रहेगी. बारिश की कमी का असर सीधे तौर पर अधिकतम तापमान पर पड़ेगा. सुबह में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना रहेगा. इसके प्रभाव से उमस और गर्मी की स्थिति रहेगी.
मौसम विभाग ने राज्य भर में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री के बीच बने रहने का अनुमान लगाया है. कुछ स्थानों पर तापमान 36 से 38 डिग्री के बीच रह सकता है. बता दें कि बिहार में इस वर्ष 1 जून से 30 अगस्त के बीच मानसून की अवधि में सामान्य से 26 प्रतिशत कम बारिश हुई. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मानसून की इस अवधि में राज्य में 768.8 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार वास्तविक रूप से 569.4 मिलीमीटर वर्षा ही हुई. सहरसा जिले में सबसे कम 51 प्रतिशत ही बारिश रिकॉर्ड की गई है.
.
Tags: Bihar latest news, Bihar weather, Monsoon news, Monsoon Update, Rain Updates
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 09:21 IST