रिपोर्ट- प्रियांक सौरव
मुजफ्फरपुर. बिहार में रेलवे का एक टीटीई यात्रियों के गुस्से का शिकार हुआ है. मामला मुजफ्फरपुर का है जहां शनिवार को टिकट चेकिंग के दौरान एक पैसेंजर ने टीटीई का सिर फोड़ दिया. बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 की ये घटना है. जानकारी के मुताबिक आनंद बिहार से चल कर मुजफ्फरपुर पहुंची 12558 डाउन आनंद बिहार सप्तक्रांति सुपर फास्ट ट्रेन से निकल रहे यात्रियों के टिकट की जांच की जा रही थी.
इसी दौरान टिकट चेक कर रहे टीटीई रजनी कांत पासवान की बिना टिकट वाले एक यात्री ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी, जिसमें उनका सिर फूट गया. पिटाई करने के बाद सभी फरार हो गये. घायल टीटीई रजनीकांत को रेल पुलिस और सहकर्मी लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहा उनका इलाज कराया गया.
घायल टीटी रजनीकांत पासवान ने बताया कि सप्तक्रांति एक्सप्रेस आई थी, जिससे आए यात्रियों की टिकट जांच प्लेटफार्म संख्या 4 पर कर रहे थे. इसी बीच एक यात्री के पास टिकट नहीं था. उससे पूछने पर वो बोला कि जो करना है कीजिए. इसके बाद जब हम रेल पुलिस को बुलाने की बात किए तो अपने तीन सहयोगियों के साथ वो मारपीट करने लगा जिसमे मेरा सिर फूट गया.
घायल टीटीई को लेकर सदर अस्पताल आए रमेश प्रसाद सिंह (ASI, RPF) ने बताया कि प्लेटफार्म पर टीटीई रजनीकांत पासवान टिकट जांच कर रहे थे, इसी बीच एक बेटिकट यात्री से मारपीट हो गई जिसमें वो घायल हो गए हैं. हमलोग सदर अस्पताल लाए हुए हैं जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
.
Tags: Bihar News, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 16:34 IST