Bihar Train News: ठंड-कोहरे का ट्रेनों पर असर, छपरा जंक्शन से गुजरने वाली 10 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

छपरा. ठंड और कोहरा असर दिखाने लगा है. इसका सीधा असर यातायत पर पड़ रहा है. रेलवे ने बिहार के छपरा जंक्शन से गुजरने वाली 10 से अधिक महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इससे यात्री परेशान हो रहे हैं. जो ट्रेन चल रही हैं उनमें भीड़ बढ़ गयी है. भारी भीड़ और धक्का मुक्की के कारण कई यात्रियों की ट्रेन छूट रही हैं. छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में ऐसा ही नजारा देखने मिला. कई यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए.

गाड़ी संख्या 12565 दिल्ली-बिहार संपर्क क्रांति में सफर कर रहे यात्री ने बताया कि उनका टिकट कन्फर्म था, लेकिन ट्रेन में इतनी भीड़ थी कि चढ़ना मुश्किल था. यहां ट्रेन में चढ़ने का कोई साधन नहीं था. प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई. ठंड के मौसम में पहले से ही कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार थम  गई है. वहीं अब ट्रेनें न‍िरस्‍त होने से यात्र‍ियों को काफी द‍िक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये ट्रेन रद्द
-गाड़ी संख्या 15054 लखनऊ-छपरा 11 दिसंबर से 15 जनवरी

-गाड़ी संख्या 15053 छपरा-लखनऊ 12 दिसंबर से 16 जनवरी,

-गाड़ी संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ 11 दिसंबर से 14 जनवरी

-गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी 12 दिसंबर से 15 जनवरी

-गाड़ी संख्या 22531 छपरा-मथुरा 11 दिसंबर से 15 जनवरी

-गाड़ी संख्या 22532 मथुरा-छपरा 11 दिसंबर से 15 जनवरी

-गाड़ी संख्या 12597 गोरखपुर-मुंबई 12 दिसंबर से 09 जनवरी

-गाड़ी संख्या 12598 मुंबई-गोरखपुर 13 दिसंबर से 10 जनवरी

-गाड़ी संख्या 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ पांच से 15 जनवरी

-गाड़ी संख्या 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र 05 से 15 जनवरी

-गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती 14 दिसंबर से 11 जनवरी

-गाड़ी संख्या 12270 साबरमती-मुजफ्फरपुर 16 दिसंबर से 13 जनवरी

-गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी 11 दिसंबर से 15 जनवरी

-गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर 12 दिसंबर से 16 जनवरी

-गाड़ी संख्या 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी 05 से 15 जनवरी

-गाड़ी संख्या 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर 04 से 14 जनवरी

-गाड़ी संख्या 15069 गोरखपुर-ऐशबाग 12 दिसंबर से 16 जनवरी

-गाड़ी संख्या 15070 ऐशबाग-गोरखपुर 01 दिसंबर से 15 जनवरी

-गाड़ी संख्या 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या 11 दिसंबर से 08 जनवरी

-गाड़ी संख्या 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी 14 दिसंबर से 11 जनवरी

-गाड़ी संख्या 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर 10 दिसंबर से 14 जनवरी

-गाड़ी संख्या 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 12 दिसंबर से 16 जनवरी

-गाड़ी संख्या 15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर 11 दिसंबर से 15 जनवरी

-गाड़ी संख्या 15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल 12 दिसंबर से 16 जनवरी

-गाड़ी संख्या 15083 छपरा-फर्रूखाबाद 11 दिसंबर से 15 जनवरी

-और गाड़ी संख्या 15084 फर्रूखाबाद-छपरा 12 दिसंबर से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी.

Tags: Bihar News, Chapra news, Train Cancelled

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *