Bihar Train alert: पटना-बरौनी पैसेंजर की टाइमिंग में बदलाव, इस दिन पटना नहीं आएगी विभूति एक्सप्रेस

सच्चिदानंद, पटना. रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर है. 10 अक्टूबर को विभूति एक्सप्रेस पटना नहीं आएगी. रेलवे ने अचानक इस ट्रेन को रद्द कर दिया है. इससे उन यात्रियों को परेशानी हो गई, जिन्होंने टिकट करवाया था और सफर करने की तैयारी में थे. अब ऐसे लोगों को या तो अपना प्लान कैंसल करना पड़ेगा, या नहीं तो विकल्प के तौर पर दूसरे ट्रेनों का सहारा लेना पड़ेगा. इसके साथ ही पटना-बरौनी पैसेंजर स्पेशल के परिचालन में भी बदलाव किया गया है.

11 अक्टूबर को पटना से बरौनी के लिए तो यह पैसेंजर एक्सप्रेस खुलेगी, लेकिन बरौनी पहुंचेगी नहीं. रास्ते में ही रुक जाएगी. इसके अलावा गुड न्यूज यह है कि गाड़ी संख्या 13163 और गाड़ी संख्या 13164 सियालदह-सहरसा-सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस का कटिहार मंडल के एकलाखी स्टेशन पर भी ठहराव दिया जा रहा है. इससे इस स्टेशन से ताल्लुक रखने वाले लोगों को राहत मिलेंगी. अप और डाउन के शहरों से कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी.

10 को पटना नहीं आएगी विभूति एक्सप्रेस
अपरिहार्य तकनीकी कारणों से हावड़ा और प्रयागराज रामबाग के बीच चलने वाली विभूति एक्सप्रेस का परिचालन को अप और डाउन दिशा में रद्द किया गया है. आज यानी 09 अक्टूबर को गाड़ी सं. 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस हावड़ा से नहीं खुलेगी. इस दिन हावड़ा से रद्द रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी सं. 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस कल यानि कि 10 अक्टूबर को प्रयागराज रामबाग से रद्द रहेगी.

पटना-बरौनी-पटना पैसेंजर स्पेशल में भी बदलाव
रेलवे ट्रैक के रख-रखाव के लिए बीसीएम ब्लॉक के कारण 11 अक्टूबर तक गाड़ी सं. 03284 पटना-बरौनी पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन विद्यापति धाम स्टेशन पर किया जाएगा और यहीं से गाड़ी संख्या 03283 पैसेंजर स्पेशल बन कर पटना के लिए खुलेगी. इसका मतलब यह हुआ कि 11 अक्टूबर तक यह पैसेंजर स्पेशल विद्यापतिधाम और बरौनी के बीच रद्द रहेगी.

इस स्टेशन पर भी रुकेगी सियालदह एक्सप्रेस
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कटिहार मंडल के एकलाखी स्टेशन पर गाड़ी सं. 13163 और 13164 सियालदह-सहरसा-सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस का ठहराव प्रदान किया जा रहा है. गाड़ी सं. 13163 सियालदह-सहरसा हाटे बाजार एक्सप्रेस 05.04 बजे एकलाखी स्टेशन पहुंचकर वहां से 05.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

इसी प्रकार गाड़ी सं. 13164 सहरसा-सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस 21.58 बजे एकलाखी स्टेशन पहुंचकर वहां से 22.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. यह ठहराव अगले आदेश तक जारी रहेगा.

Tags: Bihar News, Indian Railways, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *