Bihar Teacher Bharti 2024 : बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार में एक और शिक्षक भर्ती का ऐलान कर दिया है. इसके जरिए बिहार के टॉपर्स की फैक्ट्री कहे जाने वाले समुलतला आवासीय विद्यालय में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होकर 16 मई तक चलेगा. आवेदन बीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकेगा.
सिमुलतला आवासीय विद्यालय में माध्यमिक स्तर के लिए राज्य सरकार की ओर से आयोजित शिक्षक अर्हता परीक्षा (Bihar TET) पास होना चाहिए. मान्यता प्राप्त प्लस टू विद्यालय में तीन साल टीचिंग का का अनुभव होना चाहिए. जबकि उच्च माध्यमिक के लिए टीईटी पास होने के साथ पीजी शिक्षक के रूप में तीन साल का अनुभव होना चाहिए.
Bihar Teacher Bharti 2024 : शिक्षक की वैकेंसी
सिमुलतला आवासीय विद्यालय में शिक्षक के पदों पर कुल वैकेंसी है. जिसमें से 41 वैकेंसी माध्यमिक शिक्षक और 21 उच्च माध्यमिक शिक्षक की है. कैटेगरी वाइज देखें तो आरक्षित वर्ग के लिए 11, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4, एससी के लिए 8, एसटी- 1, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 10 और पिछड़ा वर्ग के लिए 7 वैकेंसी है.
Bihar Teacher Bharti 2024 : माध्यमिक शिक्षक के लिए योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विवि से कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5 फीसदी की छूट मिलेगी. साथ ही बीएड भी किया होना जरूरी है. सीटीईटी या बिहार टीईटी पास होना चाहिए.
Bihar Teacher Bharti 2024 : उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए योग्यता
कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पांच फीसदी की छूट मिलेगी. साथ ही बीएड भी किया होना चाहिए. इसके अलावा सीटीईटी या बिहार टीईटी पास होना भी जरूरी है.
Bihar Teacher Bharti 2024 : उम्र सीमा
सिमुलतला आवासीय विद्यालय में निकली माध्यमिक और उच्च शिक्षकों की भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 25 साल है. जबकि अधिकतम उम्र सामान्य वर्ग के लिए 40 साल, पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 44, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 45 साल और अनारक्षित महिला के लिए 43 साल है.
बीपीएससी सिमुलतला आवासीय विद्यालय भर्ती नोटिफिकेशन 2024
ये भी पढ़ें
Anganwadi Bharti 2024 : यूपी में 23753 आंगनबाड़ी की निकली भर्ती, 12वीं पास महिलाएं ऐसे करें आवेदन
.
Tags: BPSC exam, Government jobs, Government teacher job, Jobs in india
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 17:09 IST