Bihar Seat Sharing पर बड़ी खबर, NDA के सीट बंटावरे की तस्वीर हुई साफ! जेडीयू को 16 और चिराग को 4 सीटें मिल सकती हैं

Chirag

@iChiragPaswan

कहा जा रहा था कि हाजीपुर सीट को लेकर चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच खींचतान चल रही थी। दोनों ही इस सीट पर अपनी दावेदारी जता रहे थे। पशुपति पारस हाजीपुर सीट से ही लोकसभा सांसद हैं।

बिहार में सीट बंटवारे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े का बयान आया है कि अगले 24 घंटे में सीटों का बंटवारा हो जाएगा और तस्वीर जल्द ही साफ हो जाएगी। माना ये जा रहा था कि एलजेपी के दोनों धड़ों की वजह से ये सीट बंटवारा अटका हुआ था और एनडीए की तरफ से बिहार की सीटों को लेकर ऐलान नहीं किया जा रहा था। कहा जा रहा था कि हाजीपुर सीट को लेकर चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच खींचतान चल रही थी। दोनों ही इस सीट पर अपनी दावेदारी जता रहे थे। पशुपति पारस हाजीपुर सीट से ही लोकसभा सांसद हैं। 

चिराग  पासवान ने रैली में जिस तरह से अपने तेवर दिखाए थे। उसके बाद से ये कयास लगाए जाने लगे थे कि चिराग के मन में आखिर क्या है? वहीं अब सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि बिहार में सीटों को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है। जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 1 सीट, उपेंद्र कुशवाहा को 1 सीट और पशुपति पारस को समस्तीपुर की सीट मिल सकती है। जबकि कहा जा रहा है कि चिराग पासवान को हाजीपुर समेत 4 सीट मिल सकते हैं। वहीं बिहार में एनडीए गठबंधन की बड़ी सहयोगी जेडीयू को 16 सीटें दी जा सकती हैं। 

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट किया करते हुए कहा कि एनडीए के सदस्य के रूप में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। इसकी घोषणा उचित समय पर की जाएगी।  इसके बाद मीडिया से बात करते हुए चिराग ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता हूं। एनडीए के साथ जो हमारा पुराना गठबंधन रहा है उसे आज पुनः एक नई मजबूती देने का कार्य हुआ…लोकसभा चुनाव को लेकर आज जब सीटों का बंटवारा हो चुका है, गठबंधन का स्वरूप पूरी तरह से तैयार हो चुका है, तो इस मौके पर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह का धन्यावाद करता हूं।

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *