Bihar Politics : सीएम नीतीश ने बुलाई अहम बैठक, कई मंत्री और विधायक भी मौजूद

Patna:

जनता दल यूनाईटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के इस्तीफे की खबरों के बीच अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुबह सुबह ही CM आवास में अहम बैठक बुलाई. जिसमें कई मंत्री और विधायक भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने सभी के साथ अपने आवास पर बैठक की है. बता दें कि ऐसी जानकरी सामने आ रही है कि नीतीश कल दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. 28 दिसंबर को दिल्ली में जेडीयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और 29  दिसंबर को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. जिसमें सीएम नीतीश और ललन सिंह दोनों ही शामिल होंगे. 

आनंद मोहन पहुंचे सीएम से मिलने 

ललन सिंह के इस्तीफ़े के मुद्दे के बाद आज सुबह सुबह पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद CM आवास पहुंचे. इस मुलाक़ात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. पूर्व सांसद आनंद मोहन की नीतीश कुमार से मुलाकात खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकालने और जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात बहुत अच्छी रही है. ये एक शिष्टाचार मुलाकात थी. जब उनसे पूछा गया कि आप जनता दल कब ज्वाइन कब करेंगे तो उन्होंने कहा देखिए इस मामले में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. 

रीना यादव ने दिया बड़ा बयान  

वहीं, सीएम नीतीश से मिलकर निकली एमएलसी रीना यादव ने कहा कि कल कैबिनेट में नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया गया है. इसके लिए हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात की और उन्हें बधाई दी. वहीं, ललन सिंह के इस्तीफ़े का उन्होंने खुद खंडन किया है और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. दो दिनों बाद सब कुछ पता चल जाएगा. 

CM हाउस के बाहर हलचल तेज

दिल्ली में होने वाले JDU के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक से पहले पटना में CM हाउस के बाहर हलचल तेज हो गई है. JDU के कई मंत्री और विधायक के साथ MLC भी नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं. ये मुलाक़ात उस वक़्त हुई जब नीतीश कुमार के क़रीबी और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफ़े की बात सामने आयी और सुबह सुबह पूर्व सांसद आनंद मोहन नीतीश कुमार से मिलने CM हाउस पहुंचे. वहीं, CM हाउस से निकलने के बाद आनंद मोहन ने कहा कि सुखद मुलाक़ात हुई. ऐसे में अब तमाम निगाहें JDU के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक पर टिकी हुई है. जिसके लिए कल CM नीतीश दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

मंत्री विजय चौधरी ने इस्तीफा की खबर को बताया अफवाह 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर बाहर निकले मंत्री विजय चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस्तीफा की खबर को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि आप लोग के कारण ऐसी खबरों को तूल दिया जाता है. सुशील मोदी को बीजेपी में कोई पूछता नहीं है. उनको किसी बैठक में बुलाया तक नहीं जाता है. इसलिए इधर-उधर वह बोलते रहते हैं. महागठबंधन के इंटैक्ट होने पर बोले विजय चौधरी ने कहा कि हमारे समझ से कोई कंफ्यूजन नहीं है. आप लोग कितनी भी अधिक कोशिश करें, लेकिन महागठबंधन बिलकुल इंटेक्ट है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *