Bihar Politics: सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, बोले- नीतीश के बीजेपी में एंट्री…

पटना. बिहार में क्‍या एक बार फिर से जदयू और भाजपा एक साथ होने जा रही है? इस सवाल पर भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने एक बार फिर साफ किया है कि नीतीश कुमार की बीजेपी में एंट्री नहीं हो सकती है. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के दरवाजे उनके लिए बंद हो चुके हैं. अब कोई संभावना नहीं है कि इस मुद्दे पर ध्‍यान दिया जाएगा और नीतीश के साथ कोई गठबंधन होगा. इसको लेकर तस्‍वीर एकदम साफ है.

इधर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू प्रमुख नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की. इस मौके पर लालू प्रसाद के बेटे एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उनके साथ रहे. बैठक के बाद अपने आवास पर लौटे तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से कहा कि दरार की अफवाहें ‘जमीनी हकीकत’ से अलग हैं.

तेजस्वी यादव बोले- सीटों का बंटवारा क्‍या राजग में सुलझ गया
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, ‘मुझे दुख होता है जब आप लोग ऐसे सवाल पूछते हैं जो जमीनी हकीकत से बिल्कुल अलग होते हैं. आखिर इस बात को लेकर इतनी उत्सुकता क्यों है कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा कब अंतिम रूप ले सकता है? क्या भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने इसे अपने खेमे में सुलझा लिया है? ’

Bihar Politics: सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, बोले- नीतीश के बीजेपी में एंट्री...

अब जनता ने तय कर लिया है कि नीतीश सरकार को…
सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार जितना गाली दें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. 18 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, लेकिन अब जनता ने तय कर लिया है कि इन्हें उखाड़ कर फेंक देना है. लालू यादव या राहुल गांधी जिससे मिलना है मिल जाइए, कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

Tags: Bihar BJP, Bihar News, Bihar politics, Chief Minister Nitish Kumar, JDU news, JDU nitish kumar, Lalu Prasad Yadav, PATNA NEWS, RJD leader Tejaswi Yadav

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *