Bihar Politics: बैठक में नहीं पहुंचे कांग्रेस के कई विधायक, प्रदेश अध्‍यक्ष बोले- हमारे सभी MLA…

पटना. बिहार कांग्रेस अध्‍यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को कहा है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल ( रविवार को) है; इसलिए आज विधायकों के पहुंचने या न पहुंचने का सवाल ही नहीं उठता. आज की बैठक भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी के लिए है. आज की बैठक में कार्यकर्ता पूर्णिया में पार्टी की रैली की तैयारी पर चर्चा करेंगे. उन्‍होंने कहा कि यह पार्टी विधायकों की बैठक नहीं है. बिहार के पूर्णिया में होने वाली कांग्रेस की बैठक में अब तक सिर्फ 10 विधायक पहुंचे हैं. कांग्रेस की औपचारिक बैठक शुरू होने जा रही है और पार्टी के 9 विधायक नदारद दिख रहे हैं.

मीडिया से चर्चा में अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कल देख लीजिएगा हमारे कितने विधायक आते हैं. हमारे सभी विधायक कल बैठक में शामिल होंगे. कुछ विधायक आ चुके हैं कुछ देर रात या कल तक आ जाएंगे. कांग्रेस सीएलपी लीडर शकील अहमद खान ने कांग्रेस विधायकों में फूट की खबर को 100 फीसदी गलत बताया है. उन्होंने कहा, ‘हमारे विधायक पार्टी के साथ चट्टानी एकता के साथ खड़े है. कांग्रेस विधायकों में फूट की खबर सूरज के पश्चिम में उगने की तरह है.’

पूर्णिया में बैठक बुलाई थी, लेकिन कांग्रेस को टालनी पड़ गई
कांग्रेस ने विधायकों की आज पूर्णिया में बैठक बुलाई थी, लेकिन कांग्रेस विधायकों की संख्या कम देखते हुए फिलहाल बैठक टाल दी गई है. धीरे-धीरे विधायकों के पूर्णिया पहुँचने का दावा किया जा रहा है. पार्टी नेता मोहन प्रकाश के भी पूर्णिया पहुँचने का इंतजार किया जा रहा है. कांग्रेस के विधायकों ने कहा कि शाम में बैठक हो सकती है. बिहार के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है. बघेल वहां विधायकों के साथ बैठक करने के अलावा राज्य में होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर काम करेंगे.

Bihar Politics: बैठक में नहीं पहुंचे कांग्रेस के कई विधायक, प्रदेश अध्‍यक्ष बोले- हमारे सभी MLA...

विधायक गोपाल मंडल का दावा, कहा- कांग्रेस विधायकों से जदयू के मधुर संबंध
गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों से जदयू के मधुर संबंध है और सारे विधायक जल्द ही जेडीयू में शामिल हो जाएंगे. उन्होंने कहा किया कि जब कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए अशोक चौधरी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, तब विधायक क्यों नहीं शामिल होंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अशोक चौधरी कांग्रेस के सभी विधायकों से बात कर रहे हैं.

Tags: Bihar Congress, Bihar News in hindi, Bihar politics, Bihar rjd, CM Nitish Kumar, Congress MLA, JDU BJP Alliance, JDU news, Purnia news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *