हाइलाइट्स
बिहार की राजनीति में उथल-पुथल का दौर जारी, सबकी निगाहें दिल्ली पर.
गृह मंत्री अमित शाह के साथ बिहार भाजपा के नेताओं की मुलाकात हुई.
नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने के नफा-नुकसान पर चर्चा हुई- सूत्र.
पटना. बिहार में सियासी उथल पुथल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी भी वक्त इस्तीफा दे सकते हैं. ऐसी संभावना है इसलिए व्यक्त की जा रही है क्योंकि सियासी गलियारों में चर्चा के अनुसार बिहार में अब नीतीश कुमार ‘पॉइंट ऑफ नो रिटर्न’ तक की सीमा तक पहुंच गए हैं. खास तौर पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के ट्वीट के बाद कल जो घटनाक्रम हुए हैं वह नीतीश कुमार को बेहद ही नागवार गुजरा है, और अगले 48 घंटे में किसी भी प्रकार का फैसला लिया जा सकता है.
हालांकि, भाजपा के साथ नीतीश कुमार के जाने को लेकर कुछ पेच भी फंसा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की ओर से कहा जा रहा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने चाहिए, जबकि भाजपा की ओर से अभी इसपर असहमति है. दूसरा यह भी कि भाजपा इस बार केवल नीतीश कुमार की शर्तों पर नहीं, बल्कि अपनी शर्तों पर समझौता चाह रही है. इसको लेकर कई स्तरों पर बातचीत जारी है.
इसके साथ ही यह भी जानकारी आ रही है कि भाजपा का एक धड़ा चाहता है कि मुख्यमंत्री उनकी पार्टी का हो. हालांकि, इसको लेकर सबकुछ दिल्ली की टॉप लीडरशिप ग्राउंड सिचुएशन को देखते हुए फैसला लेगी. दरअसल, बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव प्रायोरिटी पर है. वहीं भाजपा यह भी चाहती है कि लोकसभा चुनाव के चार पांच महीने बाद विधान सभा चनाव हो. इसको लेकर भाजपा नीतीश कुमार को सम्मानजनक एग्जिट दे सकती है.

बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के गठबंधन बदलने की चर्चा के बीच दिल्ली में गुरुवार देर रात को गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बड़ी बैठक हुई. इसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, विनोद तावड़े, सुशील मोदी, सम्राट चौधरी, बिहार के संगठन मंत्री भिखु भाई दलसानिया, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी और बीजेपी के बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र जी मौजूद रहे. विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय सिन्हा और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी इस बैठक में थे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक के बाद बिहार बीजेपी के चीफ सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को लेकर कोई बात नहीं हुई. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी कहा कि नीतीश कुमार को लेकर कोई बात नहीं हुई. हालांकि, जो जानकारी आ रही है इसके अनुसार, बिहार में राजनीतिक रूप से काफी कुछ हलचल है और यह कोई भी मोड़ ले सकता है.
.
Tags: Bihar News, Bihar news today, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Patna News Update, RJD leader Tejaswi Yadav, Tejaswi yadav
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 09:28 IST