Bihar Politics: कर्पूरी ठाकुर की जयंती को लेकर मिलर स्कूल मैदान पर ‘जंग’, जदयू-भाजपा अपने स्टैंड पर अड़ी

हाइलाइट्स

कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह को लेकर जदयू-भाजपा में जुबानी जंग.
मिलर स्कूल मैदान पर दावेदारी को लेकर भाजपा- जदयू आमने-सामने.

पटना. कर्पूरी ठाकुर पर जेडीयू-बीजेपी में जंग जारी. अभी तक भाजपा को मैदान नहीं मिला. भारतीय जनता पार्टी ने खुला ऐलान कर दिया है कि वह 24 जनवरी को वीरचंद पटेल पथ पर जेडीयू कार्यालय के बाहर ही कर्पूरी जयंती मानने की तैयारी कर रही है. दूसरी ओर जिस मिलर स्कूल मैदान को लेकर तकरार हो रही है उसको जेडीयू छोड़ने को तैयार नहीं है. ऐसे में दोनों ही पार्टियों में राजनीतिक हालात हो तनातनी के हो गए हैं.

क्या है मामला- यह पूरा मामला पटना के वीरचंद पटेल स्थित मिलर हाई स्कूल मैदान से जुड़ा है. यह मैदान जदयू और भाजपा, दोनों ही पार्टियों के कार्यालय के निकट ही है. भाजपा का दावा है कि उसने इस मैदान को पहले से ही 24 जनवरी के लिए बुक किया है. वहीं, जदयू ने कह रहा है कि उसने इसे 23 जनवरी के लिए बुक किया है. अब जदयू के कार्यकर्ता पहले से ही इस मैदान पर अड्डी गाड़े बैठे हैं, जबकि भाजपा कह रही है कि इस मैदान में वह रैली करेगी.

जदयू-भाजपा आमने-सामने
भाजपा ने चेतावनी दी है कि आरक्षित मैदान उन्हें कार्यक्रम के लिए खाली नहीं मिला तो वह सड़क पर समारोह मनाएगी. इस बात की घोषणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने स्वयं की है. वहीं, जदयू की ओर से मिलर स्कूल मैदान आरक्षित करवाने का पेपर पत्रकारों को दिखाते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जदयू ने पहले ही इस मैदान को आरक्षित करने का आवेदन दिया था, लेकिन, भाजपा ने 1 नवंबर को आवेदन दिया था. वह इसको प्रशासन की गलती बता रहे हैं, लेकिन जगह छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं.

जदयू-भाजपा अपने स्टैंड पर अड़ी
अशोक चौधरी ने दावा किया कि एनओसी मिला और शिक्षा विभाग ने जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को निर्देश दिया कि मैदान खाली कर आरक्षित किया जाए. इसके बाद 23 जनवरी के लिए जदयू को यह मैदान आवंटित कर दिया गया है, ऐसे में भाजपा का आरोप बेबुनियाद है. बता दें कि जदयू 24 जनवरी को वेटनरी कॉलेज मैदान में कर्पूरी जयंती मनाने वाली है, लेकिन, वह बाहर से आने वाले लोगों के ठहरने के लिए मिलर हाई स्कूल के मैदान में व्यवस्था कर रही है.

किसके कर्पूरी?
इस पर आरएलजेडी के प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि बिहार की राजनीति में जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रासंगिकता हमेशा रही है और सभी पॉलीटिकल पार्टी दावा कर रही हैं कि हम उनके बताए रास्ते पर चलते हैं. लेकिन, इस महागठबंधन की सरकार कर्पूरी ठाकुर को इग्नोर करने का काम किया है. अगर ये कर्पूरी ठाकुर के बताए रास्ते पर चलते तो आज बिहार में शोषितों वंचितों की यह हालत नहीं होती.

माधव आनंद ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के बताए रास्ते पर अगर चलने वाली कोई सरकार है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है जो लगातार शोषित,वंचितों के लिए बेहतर काम कर रही है. आज आरएलजेडी भी पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में कर्पूरी जयंती के मौके पर कार्यक्रम कर रही है और कर्पूरी जयंती मना रही है.

Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, JDU news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *