Bihar Police Recruitment 2023: अंडर गारमेंट में ब्लूटूथ डिवाइस छुपा परीक्षा देने पहुंचे थे सिपाही अभ्यर्थी, जानें पुलिस ने कैसे पकड़ा?

सारण. बिहार के छपरा जिले में रविवार को सिपाही परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में 11 ऐसे परीक्षार्थी  ऐसे थे जो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए परीक्षा में कदाचार करने की कोशिश में पहुंचे थे. हालांकि पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया. वहीं परीक्षा केंद्र के बाहर से परीक्षार्थी को वॉकी-टॉकी से गाइड कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य लोग कागजी चिटपुर्जे के जरिए कदाचार कर रहे थे जिन्हें गिरफ्तार किया गया है.

एसपी गौरव मंगला ने इसकी जानकारी दी और कहा कि सभी गिरफ्तार लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किए गए हैं. एसपी गौरव मंगला ने बताया कि कई परीक्षार्थी अपने अंडरवियर के अंदर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छुपा कर परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी टेक्निकल डिवाइस से लैस पुलिस टीम ने ऐसे परीक्षार्थियों की जांच कर पहचान की और कुल 11 परीक्षार्थियों को पकड़ा जिनके पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद किए गए हैं.

सात परीक्षार्थियों को कागजी चीट पुर्जे के साथ पकड़ा गया. एसपी ने बताया कि परीक्षा केंद्र के बाहर भी नजर रखी जा रही थी जिसमें एक व्यक्ति को पुलिस ने वॉकी टॉकी से बात करते पकड़ा जो परीक्षा केंद्र के अंदर किसी परीक्षार्थी को निर्देश दे रहा था. एसपी गौरव मंगला ने बताया कि परीक्षा को लेकर पुलिस पहले ही काफी चौकस थी और सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार छात्रों से पूछताछ की जा रही है और इस गिरोह के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि सिपाही परीक्षा के लिए छपरा में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

Tags: Bihar News, Chhapra News, Saran News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *