Bihar Police Constable exam: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह काम की खबर है. दरअसल, बिहार पुलिस में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे. इसके बाद अक्टूबर में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना था. लेकिन बाद में परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए निरस्त कर दिया गया. तीन महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी अभी तक अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म नहीं हुआ है.
बता दें कि बिहार में केंद्रीय चयन बोर्ड, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन करता है. लेकिन अक्टूबर में निरस्त हुई इस भर्ती परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है. मूल रूप से, बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 1, 7 और 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाली थी, लेकिन केवल 1 अक्टूबर की परीक्षा आयोजित की गई. इसके अलावा अन्य सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं.
इसलिए निरस्त हुई थी परीक्षा
सीएसबीसी ने पहले दिन की परीक्षा के बाद घोषणा की थी कि कई छात्रों को परीक्षा की दोनों पालियों में अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पाया गया और इसलिए, इसे रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही आयोग ने 7 और 15 अक्टूबर की परीक्षाओं को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया था. अब उम्मीद है कि जल्द ही बोर्ड की ओर से नई तारीखों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in और समाचार पत्रों में की जाएगी. इसके बाद ही नया एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
MPPSC Exam 2024: मध्य प्रदेश में निकली हैं सरकारी नौकरियां, इस दिन तक करें आवेदन, अप्रैल में होगा एग्जाम
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित होंगे अरमान उभरानी, 6 साल की उम्र में लिख चुके हैं 3 किताबें, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
.
Tags: Bihar police, Job news, Sarkari Naukri
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 14:49 IST