दरभंगा. बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब कारण 2 लोगों की मौत और 3 लोगों के बीमार होने की आशंका जताई जा रही है. दरअसल दरभंगा के डीएमसीएच में अपने बीमार पिता लालटुन सहनी का इलाज कराने आयी बेटी पार्वती देवी ने के अनुसार हायाघाट थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव में पांच लोग बीमार हो गए जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं उनके पिता लालटुन सहनी का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है, बाकी दो लोगों का इलाज समस्तीपुर में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार दरभंगा के हायाघाट प्रखण्ड के मकसूदपुर गांव में बीते रविवार को दिन के करीब 1 बजे 55 वर्षीय लालटून सहनी, 29 वर्षीय अर्जुन दास, 26 वर्षीय संतोष कुमार दास, 50 वर्षीय भूखला सहनी सहित 5 लोगों ने एक साथ बैठकर देशी शराब पी थी. इसके बाद सोमवार की सुबह से 5 लोगों में 4 की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में परिवार के सदस्यों ने चारों पीड़ित को इलाज के लिए हायाघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जिसमे से संतोष कुमार दास और भूखला सहनी सुबह के करीब 10 बजे दम तोड़ दिया. वहीं लालटून सहनी का इलाज DMCH में तथा अर्जुन दास का इलाज समस्तीपुर में चल रहा है.
समस्तीपुर और डीएमसीएच में चल रह इलाज
लालटून सहनी की बेटी पार्वती देवी ने कहा कि ये लोग थोड़ा सा शराब पी लिए थे. वैसे ये लोग रोज ही शराब पीते हैं, पीने वाले आदमी को जानते ही है. शराब नहीं पिता है तो उसको नींद नहीं आता है. इस बार जो दो-चार लोगों में से मेरे गांव के दो लोगों के साथ हादसा हो गया. इस हादसे में मेरे चाचा और भाई की मौत हो गयी. वहीं शराब पीने में से जो आदमी बचा है, वह समस्तीपुर के अस्पताल में भर्ती है और हम अपने पिताजी को यहां डीएमसीएच लाए हुए हैं.
SSP ने दिये जांच के आदेश
उन्होंने बताया कि पांच लोगो ने एक साथ शराब पी थी। जिसमें से 2 की मौत हो गई. मृतकों में भूखला सहनी और संतोष कुमार दास हैं. ये दोनों मकसूदपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि सभी लोगों ने एक दिन पहले ही शराब पी थी, उसमें जरूर कुछ मिला होगा, जिसकी वजह से 2 लोगों की मौत हो गई। मेरे पिताजी की स्थिति के बारे में कुछ बताया नहीं जा सकता. वहीं इस मामले पर दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस को जांच का आदेश दिया गया है, जांच के बाद सारी बातें स्पष्ट होंगी.
.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Liquor
FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 07:21 IST