Bihar News : छुट्टी कैलेंडर को लेकर BJP ने लगाया पोस्टर, मुख्यमंत्री को कह दी ये बड़ी बात

बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री हिंदू विरोधी हैं. वहीं, आज पटना के BJP कार्यालय के बाहर नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर लगाया गया है.

jangal

CM Nitish Kumar (Photo Credit: फाइल फोटो )

highlights

BJP ने नीतीश सरकार को बताया हिंदू विरोधी
BJP ने पोस्टर में लिख दी ये बात 
विरोध करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

Patna:  

शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियों की 2024 कैलेंडर जारी कर दिया है. जिसमें कई बदलाव किये गए हैं. जहां हिंदुओं की कई छुट्टियों को खत्म कर दिया गया तो वहीं मुस्लिमों के पर्व की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. जिसको लेकर अब सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारे लग रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री हिंदू विरोधी हैं. वहीं, आज पटना के BJP कार्यालय के बाहर नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर लगाया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा गया है.   

नीतीश सरकार को बताया हिंदू विरोधी

पोस्टर में लिखा गया है कि वोट की राजनीति के लिए रामनवमी, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन जैसे हिंदू पर्व में छुट्टी खत्म कर दी गई और ईद, बक़रीद की छुट्टी बिहार सरकार ने बढ़ा दी है. पोस्टर में लिखा गया है कि नीतीश सरकार को भविष्य में लोग क्रूर और हिंदू विरोधी शासक बख्तियार खिलजी और औरंगज़ेब वाली सरकार के नाम से जानेंगे.

BJP ने पोस्टर में लिख दी ये बात 

साथ ही साथ पोस्टर में लिखा गया है कि अगर बिहार में BJP की सरकार बनी तो एक घंटे के अंदर बख्तियारपुर का नाम बदला जाएगा. वहीं, बिहार में गौ हत्या ख़त्म कर दी जाएगी, जो राम चरित मानस के ख़िलाफ़ बोलते हैं उन्हें जेल के अंदर किया जाएगा और उत्तर प्रदेश की तर्ज़ पर बिहार में हलाल सर्टिफ़िकेट से जुड़े उत्पाद पर प्रदेश में प्रतिबंध लगाया जाएगा.

विरोध करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

दूसरी तरफ छुट्टी कैलेंडर का विरोध करने वाले शिक्षकों पर अब कार्रवाई होगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. 100 से भी ज्यादा शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है. शिक्षा विभाग ने उनसे 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. छुट्टी कैलेंडर का विरोध कर रहे शिक्षकों पर अब विभाग सख्त हो गया है. शिक्षा विभाग ने एक नोटिस जारी किया है. जिसमें लिखा गया है कि आप लोग शिक्षकों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. अगर 24 घंटे के अंदर शिक्षकों ने जवाब नहीं दिया तो उन पर कार्रवाई होगी. एक तरफ शिक्षा विभाग कार्रवाई कर रही है और दूसरी तरफ बीजेपी निशाना साध रही है. 




First Published : 30 Nov 2023, 01:49:39 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *