Bihar News: किशनगंज में तेज आंधी-तूफान के कारण केला की फसल बर्बाद, किसानों को करोड़ों का नुकसान

रिपोर्ट- आशीष सिन्हा 

किशनगंज. बिहार के किशनगंज जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां ठाकुरगंज प्रखंड में अहले सुबह तेज आंधी-तूफान के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. तूफान के कारण केला की खेती को काफी क्षति पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार आंधी से सबसे अधिक क्षति दल्लेगांव, अंडाबाड़ी, काशीबाड़ी भोवानीगंज, दुलाघटी में हुई है.

मुखिया संघ के अध्यक्ष गुलाम हसनैन ने बताया कि हमारे पंचायत के लोग ज्यादातर केला की खेती वर्षों से करते आ रहे हैं. लेकिन, अचानक आई आंधी से काफी नुकसान हुआ है. सभी संबंधित विभाग को वीडियो फुटेज के साथ इसकी सूचना दे दी गई है. हमलोग जल्द ही मदद की आशा करते हैं. स्थानीय किसानों ने बताया कि हम लोग काफी गरीब और मजदूर हैं. तूफान के कारण उनलोगों को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

किसानों ने बताया कि हमलोग कर्ज लेकर केला का उत्पादन करते हैं. इसी से जो आमदनी होती है उससे हमलोग अपना परिवार चलाते हैं और बेटियों की शादी करते हैं. लेकिन, आज तेज रफ्तार आंधी तूफान ने  हमलोगों की कमर तोड़कर रख दी है. रोते हुए एक किसान मंगलुद्दीन ने बताया कि हम लोग सिर्फ केला की खेती करते हैं. लेकिन, सुबह आई आंधी ने हम लोगों को बर्बाद कर रख दिया. हम लोग बिहार सरकार एवं कृषि विभाग से मांग करते हैं कि इसका मुआवजा दे ताकि किसी कदर से अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें.

इसी दौरान गुलाम हसनैन ने बताया कि हमारे पंचायत में सबसे ज्यादा क्षति हुई है. हमारे पंचायत में लगभग 200 किसान की केला का खेती बुरी तरह से बर्बाद हो गयी है. करीब 1 करोड़ का नुकसान हुआ है. हसनैन ने आपदा विभाग एवं कृषि विभाग से मांग करते हुए कहा कि सभी किसानों का मुआवजा देने की अपील की है ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके.

Tags: Bihar News, Kishanganj, Thunderstorm

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *