पटना. बिहार में एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर साफ होती दिख रही है. सीट शेयरिंग के मुद्दे पर जेडीयू सांसंद और नीतीश कुमार के बेहद करीबी संजय झा ने कहा कि सबकुछ ठीक है. समय पर पर पूरी जानकारी दे दी जाएगी. नीतीश कुमार के साथ विदेश यात्रा से भारत लौटे संजय झा ने कहा कि एनडीए में कहीं कोई समस्या नहीं है.
संजय झा से जब ये पूछा गया कि क्या 16 सीटों पर जदयू चुनाव लड़ेगा क्योंकि जेडीयू के पास 16 सीटिंग सांसद हैं इस पर संजय झा ने कहा कि कोई समस्या नहीं है. एनडीए एक साथ चुनाव लड़ेगी. नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. जल्दी ही इस मसले पर डिसीजन हो जाएगा.
संजय झा ने कहा कि 40 में 40 कैसे जीत कर लाये हम लोग उस पर काम कर रहे हैं. क्या एनडीए में बीजेपी और जेडीयू में सीटों की अदला बदली होगी ? इस सवाल पर संजय झा ने कहा कि ऐसा हो सकता है. सीएम नीतीश कुमार के विदेश दौरे पर संजय झा ने कहा कि देश का सबसे बड़ा साइंस सिटी पटना में बन रहा है. बिहार म्यूजियम बना है इस स्तर का, इस तरह से साइंस सिटी भी इस लेवल का बनना चाहिए
संजय झा ने कहा कि वहां पर जाकर सीएम ने साइंस सिटी देखा है वहां के एंबेसडर भी आकर मिले. उसी तर्ज पर पटना में साइंस म्यूजियम बनाया जाना है. बिहार के लोग मिले जो निवेश करना चाहते हैं. जल संसाधन में बहुत सारा काम होने की संभावना है. साइंस म्यूजियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने का मामला है उसको लेकर मुख्यमंत्री ने खुद देखा है. विदेश दौरे से लौटे नीतीश कुमार सोमवार को ही दिल्ली से पटना लौट रहे हैं.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Bihar politics, Loksabha Election 2024
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 15:36 IST