पटना. बिहार में नीतीश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कल यानी गुरुवार को होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम 5:00 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार कार्यक्रम राज भवन के मंडपम हॉल में होगा.
दरअसल बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर हुए सीटों के बंटवारे की तस्वीर एनडीए के लिहाज से लगभग फाइनल हो चुकी है. पहले से यह कहा जा रहा था कि जैसे ही बिहार में सीटों का बंटवारा फाइनल होगा, वैसे ही किसी भी वक्त मंत्रिमंडल विस्तार की सूचना आ सकती है, ऐसे में अब कल यानी गुरुवार का दिन बिहार की राजनीति के लिहाज से काफी अहम है.
दरअसल बिहार में नीतीश सरकार के विस्तार में किन चेहरों को फिर से जगह मिलती है ये देखने वाली बात होगी. माना जा रहा है कि लोकसभा के चुनाव में बीजेपी इस बार कुछ नए चेहरों को मौका देने जा रही है ऐसे में नीतीश कैबिनेट में बीजेपी और जेडीयू कोटे से किन-किन चेहरों की वापसी होगी, इस पर भी नजरें रहेंगी. सूत्रों की मानें तो एनडीए सरकार में जिन मंत्रियों को कल शपथ लेना है उनमें से जेडीयू कोटे के नाम राजभवन को भेज दिए गए हैं, वहीं बीजेपी के भी चेहरों की लिस्ट देर रात तक राजभवन भेजी जा सकती है.
मालूम हो कि महागठबंधन से नाता तोड़ने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी से हाथ मिलाया था जिसके बाद बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनी थी. करीब डेढ़ महीने पहले ही यानी 28 जनवरी को बिहार में एनडीए की नई सरकार का गठन हुआ. उस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 8 मंत्रियों ने शपथ ली थी. बिहार में इस वक्त सरकार में दो डिप्टी सीएम हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया था.
.
Tags: Bihar Government, Bihar News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 20:59 IST