Bihar Lok Sabha Election Date and Schedule: किस लोकसभा सीट पर कब होगी वोटिंग, नोटिफिकेशन से रिजल्ट तक पूरी डिटेल जानिये

नई दिल्ली/पटना. देश में आम चुनाव की घोषणा हो गई है. भारत निर्वाचन आयोग के ऐलान के साथ ही देशभर में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई. बिहार के लिए भी चुनाव का पूरा शेड्यूल सामने आ गई है. 2019 लोकसभा चुनाव की तरह ही बिहार में 2024 लोकसभा चुनाव भी 7 चरणों में करवाए जाएंगे. 19 अप्रैल को पहले फेज वोटिंग होगी और अंतिम चरण का मतदान 1 मई को होंगे. चार जून को पूरे देश के नतीजे घोषित होंगे. इसी दौरान बिहार के अगिआंव विधानसभा का उपचुनाव भी होने जा रहा है.

बता दें कि आम चुनाव के लिए देश के साथ ही बिहार में पहले चरण की पूरे देश में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को, जबकि तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई होगी. चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को, छठे चरण का मतदान 25 मई को और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी, जबकि मतगणना 4 जून को होगी. आइये देखते हैं पूरे बिहार के चुनाव का शेड्यूल-

प्रथम चरण में 4 संसदीय सीट पर वोटिंग
बिहार में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान होंगे. इन चार संसदीय क्षेत्र में वो 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 मार्च को होगी. फिर 30 मार्च तक नामांकन फार्म की स्क्रूटनी होगी और फॉर्म वापसी की तिथि 2 अप्रैल तक होगी.

दूसरे चरण में 5 लोकसभा क्षेत्र में मतदान
दूसरे चरण में 26 अप्रैल को पांच संसदीय क्षेत्र किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान होंगे. इसके लिए 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगी और चार अप्रैल तक नामांकन भरे जा सकेंगे. वहीं 5 अप्रैल को इसकी स्क्रूटनी होगी और नाम वापसी के लिए 8 अप्रैल तक की तारीख तय की गई है. मतदान 26 अप्रैल को होंगे.

तीसरे चरण में 5 संसदीय क्षेत्र में मतदान
तीसरे चरण में 7 मई को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और अररिया में वोटिंग होगी. इसके लिए अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी होगी और 19 अप्रैल तक फॉर्म भरे जा सकेंगे. 20 अप्रैल को स्कूटनी होगी और 22 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. इस चरण के लिए 7 मई को मतदान होंगे.

चौथे चरण में 5 लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग
चौथे चरण में 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर. बेगूसराय और मुंगेर में वोटिंग होगी. इन पांच संसदीय क्षेत्र के लिए 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा और 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 26 अप्रैल को स्क्रूटनी होगी और 29 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 13 में को मतदान होगा.

पांचवे चरण में 5 संसदीय क्षेत्र मे वोटिंग
पांचवें चरण में 20 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में मतदान होगा. इन पांच संसदीय क्षेत्र में मतदान के लिए 26 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा. 3 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे और 4 मई को इसकी स्कूटनी होगी. 6 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 20 मई को मतदान होंगे.

छठे चरण में 8 संसदीय क्षेत्र में मतदान
छठे चरण के लिए 25 मई को बाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली,  गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में वोटिंग होगी. आठ संसदीय क्षेत्र के लिए 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी. 6 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 7 मई को स्क्रूटनी होगी और 9 मई तक नाम वापसी की तिथि है. 25 मई को इस फेज के लिए मतदान होगा.

सातवें चरण में भी 8 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान
सातवें चरण में 1 मई को नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा,  बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग होगी. अंतिम चरण में इन आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए 7 मई को अधिसूचना जारी होगी. 14 मई तक फॉर्म भरे जा सकेंगे और 15 मई को स्क्रूटनी होगी. 17 में तक नाम वापसी की तिथि है और 1 जून को इसके लिए वोटिंग होगी.

Tags: Bihar News, Bihar politics, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *