Bihar Intermediate Exam 2024: रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, 12 मार्च से टॉपर वेरिफिकेशन

पटना. बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा खत्म होने के बाद बिहार बोर्ड अब तेजी से रिजल्ट जारी की करने की प्रक्रिया में जुट गया है. सूत्रों की मानें तो बिहार में इंटर की परीक्षा के नतीजे इसी महीने यानी 19 या 20 मार्च को आ सकते हैं. जानकारी के मुताबिक अगले सप्ताह यानी 12 मार्च से टॉपर्स का वेरिफिकेशन शुरू होगा.

टॉप 20 में आने वाले परीक्षार्थियों को वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा जहां उनसे अलग-अलग विषयों के एक्सपर्ट पूछताछ करेंगे. नई परंपरा के तहत बिहार बोर्ड द्वारा अब टॉपर्स का पहला वेरिफिकेशन किया जा रहा है, उसके बाद रिजल्ट जारी किया जा रहा है. टॉपर्स की हैंडराइटिंग का भी मिलान बोर्ड के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा. इसके साथ ही उनसे सवाल-जवाब भी होंगे. बिहार में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के टॉपर्स को वेरिफिकेशन के लिए बिहार बोर्ड के दफ्तर से फोन जाता है.

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक 10 मार्च से संभावित टॉपर्स को वेरिफिकेशन के लिए फोन जाएगा इसके बाद फाइनल रिजल्ट दिया जाएगा. बिहार में इंटर की परीक्षा में 13 लाख 4352 परीक्षा थी शामिल हुए थे. ऐसे में इस बार भी बिहार बोर्ड की पूरी कोशिश है कि रिकार्ड समय में इन नतीजे को जारी किया जाए.

Tags: Bihar News, Bseb bihar board inter result, BSEB EXAM

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *