Bihar Government Reel Making Competition: अगर आप रील बनाने के शौकीन है तो बिहार सरकार आपको देगी लाखों रुपए, जानें स्कीम्स और पूरा प्रोसेस

Bihar Government Reel Making Competition: 21 वीं सदी सोशल मीडिया की है। आजकल हर किसी के हाथ में मोबाइल देखा जा सकता है। सस्ते इंटरनेट के कारण पब्लिक भी इसका जमकर लाभ उठा रही है। कुछ लोगों में सोशल मीडिया की साइट्स की समझ इतनी विकसित हो चुकी है कि वे वीडियो और रील्स अपलोड कर लाखों रुपए कमा रहे हैं। लोग छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स बनाकर लोकप्रियता भी हासिल कर रहे हैं। लोग दिनभर की कोई भी दिनचर्या चाहे वह सो रहे हो या मंदिर जा रहे हो, कहीं घूमने गए हो या रेस्टाॅरेंट में बैठकर खाना खा रहे हो हर वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

15 सितंबर है आखिरी तारीख

ऐसे ही लोगों के लिए बिहार सरकार एक योजना लेकर आई है जिसके तहत रील बनाने वाले लोगों को लाखों रुपए का इनाम दिया जाएगा। आइये आपको बताते हैं कि कैसे आप रील बनाकर बिहार सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही इनाम पाने की क्या प्रकिया है। बिहार पर्यटन विभाग की इस नई योजना के अनुसार यदि आप बिहार के पर्यटन स्थलों, खान-पान, संस्कृति से जुड़ी रील बनाते हैं तो आप एक लाख रुपए तक का इनाम प्राप्त कर सकते हैं।

पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता की आखिरी तारीख 15 सितंबर है। इस अवधि में आप बिहार के खान-पान, पर्यटक स्थलों और बिहार की संस्कृति से जुड़ी रील बनाकर लाखों रुपए प्राप्त कर सकते हैं। प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपए की इनामी राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार राशि में 50 रुपए की राशि और तृतीय पुरस्कार में 25 हजार रुपए की इनामी राशि दी जाएगी। वहीं सांत्वना पुरस्कार के रूप में 10 प्रतिभागियों को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।

ऐसे करना होगा अपलोड

पर्यटन विभाग के अनुसार भारत का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता हैं। प्रतियोगिता 1 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक चलेगी। आप अपनी रील बनाकर पर्यटन विभाग की वेबसाइट https://tourism.bihar.gov.in/en/events/bihar-tourism-reel-making-contest पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को अपना नाम, जन्म तिथि, घर का पता, ईमेल और मेाबाइल नंबर देना होगा। इसके अलावा एक आईडी भी जमा करानी होगी।

– विज्ञापन –

सबसे जरूरी सूचना यह है कि प्रतियोगिता में भाग लेने की न्यूनतम आयू 12 वर्ष है। रील बनाते समय वीडियो राष्ट्र विरोधीए जाति, धर्म, पंथ या लिंग के संबंध में कोई अश्लील, अपमानजनक, असामाजिक भेदभावपूर्ण टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। ना ही किसी कानून का उल्लंघन करने वाला होना चाहिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *