पटना. बिहार विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले बड़ा सियासी बदलाव देखने को मिला है. दरअसल जिस वक्त नीतीश कुमार को विधानसभा में विश्वासमत साबित करने जाना था उसके ठीक पहले राजद खेमे के एक विधायक सीएम हाउस में दिखे. सीएम नीतीश कुमार के साथ दिखने वाले राजद विधायक का नाम चेतन आनंद है, जो कि बिहार के दबंग राजनेता आनंद मोहन के पुत्र हैं और फिलहाल शिवहर सीट से राजद के विधायक हैं.
इससे पहले रविवार को देर रात बिहार में हुई सियासी हलचल के बीच तेजस्वी यादव के आवास पर पुलिस चेतन आनंद को ही खोजने पहुंची थी. हालांकि तब चेतन आनंद ने दावा किया था कि वह पूरी तरीके से राजद के साथ हैं और वहां अपनी मर्जी से हैं. इसके बाद चेतन आनंद फ्लोर टेस्ट से पहले पटना के पाटलिपुत्र इलाके में स्थित आवास चले गए थे लेकिन सोमवार को नजारा कुछ और दिखा. आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद अपने पिता के साथ न केवल सीएम हाउस पहुंचे बल्कि फ्लोर टेस्ट के लिए जाने से पहले इन दोनों ने नीतीश कुमार से भी मुलाकात की.
ताजा जानकारी मिलने के मुताबिक चेतन आनंद विधानसभा में मौजूद नहीं थे लेकिन विधान मंडल की संयुक्त कार्यवाही के दौरान वो बीजेपी खेमे के विधायकों के साथ दिखे. वहीं जदयू की तरफ से भी दो विधायकों डॉक्टर संजीव और बीमा भारती के अब तक विधानसभा नहीं पहुंचने की खबर है. मालूम हो कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार को कुछ देर बाद विधानसभा में बहुमत हासिल करना है और एनडीए सरकार का दावा है कि उसके पास स्पष्ट जनादेश है साथ ही विधायकों की भी पर्याप्त संख्या है. बिहार में जारी इस सियासी घटनाक्रम पर सभी की निगाहें हैं.
.
Tags: Bihar News, Bihar politics
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 12:01 IST