Bihar DElEd Result 2023: बिहार बोर्ड डीएलएड रिजल्ट का इंतजार इस तारीख को होगा समाप्त, ऐसे कर पाएंगे चेक

Bihar DElEd Result 2023: बिहार डीएलएड परीक्षा के परिणामों से जुड़ी अहम जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं. गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन जून माह में कराया गया था. परीक्षा 5 से 15 जून तक चली थी. जिसमें तकरीबन 2.5 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. इससे पहले परीक्षा के लिए 15 जनवरी से 27 फरवरी तक आवेदन मंगाए गए थे. तकरीबन 3 लाख लोगों ने परीक्षा का फॉर्म भरा था.

अब उम्मीदवारों को इसके रिजल्ट का इंतजार है. बता दें कि बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी करते समय बताया गया था कि, डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 12 अक्टूबर तक जारी कर दिया जाएगा. अब डेडलाइन में 2 दिनों का ही समय रह गया है, ऐसे में माना जा सकता है कि नतीजे कभी भी जारी किए जा सकते हैं.

यहां करें चेक
बिहार डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट dledsecondary.biharboardonline.com पर जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी अपने लॉग इन क्रेंडेशियल के माध्यन से नतीजे चेक कर सकेंगे. नतीजों से जुड़ी अपडेट के लिए भी उम्मीदवारों को इसी वेबसाइट पर नजर बनाए रखना चाहिए. इससे पहले जानकारी थी कि डीएलएड परीक्षा के नतीजे सितंबर माह के अंत तक जारी किए जा सकते हैं, लेकिन एसटीईटी रिजल्ट के चलते इसमें देरी हुई. बता दें कि परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 35 अंक और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 30 अंक लाना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें-
सरकारी स्कूल से पढ़ीं, UPSC में 2 बार हुईं फेल, नहीं मानी हार और बन गईं IPS
IAS बनने की ऐसी जिद, बिना कोचिंग के 4 साल में 3 बार निकाला UPSC, ऐसे की तैयारी

Tags: Education, Entrance exams

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *