Bihar Crime: मोटर साइकिल खरीदने को लेकर बहनोई-साले के बीच हुआ विवाद, बेहद खौफनाक रहा अंत, परिवार में मची चीख पुकार

नागेंद्र द्विवेदी

बांका. बिहार के बांका जिले से पारिवारिक विवाद में बड़ी घटना को अंजाम दे दिया गया. बाइक खरीदने को लेकर बहनोई और साले के बीच शुरु हुए विवाद का अंत खौफनाक रहा. इस दौरान विवाद से गुस्साए बहनोई ने साले की गोली मारकर हत्या कर दी. दरअसल, बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के झाझा गांव के रहने वाले युवक का उसके बहनोई से मोटर साइकिल को लेकर विवाद हो गया था. युवक ने मिलकर बातचीत करने की बात कही, लेकिन गुस्साए बहनोई ने सनक में साले के सिर में गोली मार उसकी हत्या कर दी.

जानकारी के अनुसार, फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के झाझा गांव के रहने वाले रामानंद यादव के पुत्र अमित यादव ने अपने शंभूगंज थाना क्षेत्र के मंझयांय गांव के रहने वाले बहनोई सूरज यादव के नाम से एक बाइक खरीदी थी. परिजनों ने बताया कि बहनोई द्वारा बाइक मांगने को लेकर दोनों के बीच मोबाइल पर काफी विवाद हुआ. इसके बाद सूरज यादव अपने घर से ससुराल के लिए गुस्से में निकला. वहीं अमित भी गांव से बाहर निकला. गांव के मोड़ पर आते ही दोनों आमने-सामने हुए. इस दौरान बहनोई सूरज यादव ने साले के सिर में गोली मार दी, जिसमें उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

जांच में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
घटना की सूचना मिलने पर परिजनों के साथ अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. युवक की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची तथा शव को कब्जे में ले लिया. वहीं इस इस पूरे मामले में एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि साले-बहनोई के कुछ आपसी विवाद में गोली चलने से मौत की बात सामने आयी हैं. फिलहाल मामले की जांच में फुल्लीडुमर एवं अमरपुर पुलिस जुट गयी है.

Tags: Banka News, Bihar crime news, Bihar News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *