Bihar Caste Census: हिस्सेदारी-भागीदारी के बीच नीतीश मंत्रिपरिषद के मंत्रियों की जाति और उनके दल जानिए

पटना. जातीय जनगणना रिपोर्ट आने के बाद से नीतीश मंत्रिमंडल में अत्यंत पिछड़ी जातियों एवं दलित समुदाय में आने वाली जातियों की उचित भागीदारी की मांग उठने लगी है. इस क्रम में पहले पूर्व सीएम जातन राम मांझी ने आवाज उठाई तो अब बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने भी बिहार मंत्रिपरिषद में ईबीसी मंत्रियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है.

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, अभी बिहार मंत्रिमंडल में पिछड़े वर्ग के 13 जिसमें अकेले यादव जाति के 8 मंत्री हैं और जातीय गणना में सबसे ज्यादा 37% संख्या वाले अतिपिछड़े वर्ग के मात्र 3 ही मंत्री हैं. सामाजिक न्याय का तकाजा है कि मंत्रिमंडल का पुनर्गठन कर इस वर्ग की संख्या बढ़ाई जाए. जाहिर कांग्रेस की इस मांग के साथ ही बिहार में हिस्सेदारी और भागीदारी के सवाल पर सियासत गर्म है. ऐसे में आइये जानते हैं कि बिहार मंत्रिपरिषद में शामिल मंत्रियों के दल और जातियां क्या हैं.

मंत्रियों के नाम और उनकी जाति और राजनीतिक पार्टी
1- तेजस्वी यादव – यादव – राजद
2- तेज प्रताप यादव – यादव – राजद
3- आलोक कुमार मेहता – कुशवाहा – राजद
4- अनिता देवी – नोनिया अतिपिछड़ा -राजद
5- सुरेंद्र प्रसाद यादव – यादव – राजद
6- प्रो. चंद्रशेखर – यादव – राजद
7- ललित यादव – यादव -राजद
8- जीतेंद्र कुमार राय – यादव – राजद
9- रामानंद यादव – यादव – राजद
10- कुमार सर्वजीत – पासवान -राजद
11- सुरेंद्र राम – चमार अनुसूचित जाति – राजद
12- मो. शाहनवाज आलम – मुस्लिम – राजद
13- मोहम्मद इसराइल मंसूरी – मुस्लिम – राजद
14- शमीम अहमद – मुस्लिम – राजद
15- समीर कुमार महासेठ – बनिया अतिपिछड़ा – राजद
16- नीतीश कुमार – कुर्मी – जदयू
17- विजय कुमार चौधरी – भूमिहार -जदयू
18- बिजेंद्र प्रसाद यादव – यादव – जेडीयू
19- अशोक चौधरी – पासी अनुसूचित जाति – जदयू
20 -शीला मंडल – धानुक – जदयू
21- श्रवण कुमार – कुर्मी – जदयू
22- संजय झा – ब्राह्मण – जदयू
23- लेशी सिंह – राजपूत – जदयू
24- मोहम्मद जमा खान – मुस्लिम – जदयू
25- जयंत राज कुशवाहा – कोइरी – कुशवाहा – जदयू
26- मदन सहनी – मल्लाह अतिपिछड़ा – जदयू
27- सुनील कुमार – अनुसूचित जाति चमार – जदयू
28- रत्नेश सदा – मुसहर – जदयू
29- मो. अफाक आलम – मुस्लिम – कांग्रेस
30- मुरारी प्रसाद गौतम – चमार अनुसूचित जाति – कांग्रेस
31- सुमित सिंह- राजपूत – स्वतंत्र/निर्दलीय

नीतीश मंत्रिपरिषद में जातिवार स्थिति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिपरिषद में जातिवार स्थिति देखें तो इनमें आठ यादव, पांच मुस्लिम, छहअनुसूचित जाति, दो कुशवाहा, दो कुर्मी, दो राजपूत, एक भूमिहार, एक ब्राह्मण और वैश्य समाज से एक मंत्री है. अति पिछड़ों की संख्या चार है, जिसमें हिंदू अति पिछड़ा से तीन और एक धुनिया पसमंदा मुस्लिम मंत्री है. दलित समुदाय से मंत्रिमंडल में छह में आरजेडी से दो, जेडीयू से तीन और कांग्रेस से एक दलित मंत्री शामिल है. पिछड़ा समाज से 31 में 12 मंत्री है.

Bihar Caste Census: हिस्सेदारी-भागीदारी के बीच नीतीश मंत्रिपरिषद के मंत्रियों की जाति और उनके दल जानिए

नीतीश-तेजस्वी सहित कुल 31 मंत्री
बता दें कि विधान सभा सीटों की संख्या के लिहाज से बिहार में अधिकतम 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. लेकिन, वर्तमान में मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को मिलाकर कुल 31 सदस्य हैं. राजद के 14 विधायक, जदयू के 12 विधायक मंत्री वर्तमान में हैं. कांग्रेस के दो, एक निर्दलीय सुमित कुमार सिंह हैं और वाम दलों से एक भी मंत्री नहीं है.

हिस्सेदारी और भागीदारी का बड़ा सवाल
यहां बता दें कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों में ओबीसी विधायकों की संख्या लगभग 42% है. इनमें सबसे अधिक यादव जाति के लगभग 21 प्रतिशत, वैश्य-10%, कुश‌वाहा लगभग 7% और कुर्मी लगभग 4% हैं. जबकि 19 प्रतिशत आबादी वाली एससी की उपस्थिति 16 प्रतिशत और एसटी की मौजूदगी 0.9% है. वहीं 17 प्रतिशत आबादी वाले मुस्लिम विधायकों की संख्या लगभग 8% है.

जातीय जनगणना के संक्षिप्त आंकड़े
इसी प्रकार हिंदू समुदाय में वर्ग के हिसाब से देखा जाए तो पिछड़ा वर्ग-27.12 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग-36.01 प्रतिशत, अनुसूचित जाति-19.65 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति-1.68 प्रतिशत और सामान्य वर्ग की 15.52 प्रतिशत आबादी है. वहीं, जातियों के लिहाज से देखें तो यादव – 14.26 %, कुशवाहा – 4.27, मोची,चमार,रविदास- 5.2%, ब्राह्मण- 3.67%,राजपूत- 3.45%, मुसहर- 3.08%, भूमिहार- 2.89%, कुरमी- 2.87%, तेली- 2.81%, मल्‍लाह 2.60%, कुम्हार- 1.4%, बढ़ई- 1.4%, पासी- 0.9%, धोबी- 0.8%, सोनार-0.68% और कायस्थ की आबादी 0.60% है. जबकि धर्म के आधार पर आंकड़े देखें तो हिंदू – 81.99%, मुस्लिम- 17.70%, ईसाई-.05%, सिख- .01% और बौद्ध-.08% हैं.

Tags: Caste Based Census, Caste Census, Nitish Government

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *