Bihar Board Exams 2024: 12वीं की परीक्षा से पहले बिहार बोर्ड ने की ये अपील, जान लें लेटेस्‍ट अपडेट

Bihar Board 12th Exam 2024: बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं एक फरवरी से शुरू हो रही हैं. इस परीक्षा में लगभग 15 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे बिहार बोर्ड के अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस में परीक्षा की तैयारियों को लेकर कई जानकारियां दीं उन्‍होंने बातया कि इंटर परीक्षा को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है.

आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर 30 मिनट पहले पहुंचे किसी भी हाल में देर से पहुंचने वालों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. अध्‍यक्ष ने सभी परीक्षार्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने की अपील की. बोर्ड के अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि पहली पाली की परीक्षा में परीक्षार्थियों का सुबह 9 बजे तक केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है, इसी तरह दूसरी पाली में डेढ़ बजे तक केंद्र पर पहुंचना जरूरी होगा.

सभी केंद्रों पर लागू रहेगी धारा 144
बिहार परीक्षा बोर्ड के अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर धारा 144 पूरी तरह से लागू रहेगी. बिहार के सभी जिलों में 4-4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उन्‍होंने कहा कि सभी केंद्रों की चहारदीवारी को दुरुस्त किया गया है.

ये भी पढ़ें
BSEB Exam 2024: इंटरमीडिएट की परीक्षा कल से, ऐसे परीक्षार्थियों की होगी नो एंट्री, नहीं दे पाएंगे परीक्षा
Sarkari Bharti: 12वीं, ग्रेजुएट के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, 6244 पदों पर निकली वैकेंसी, 71000 है सैलरी

Tags: 12th Board exam, Bihar board, Bihar board exam, Bihar Board News, Bihar News, Bihar News in hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *