BSEB Bihar Board 10th Exam 2024 Guidelines: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं कल यानी 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से परीक्षा का आयोजन राज्य के 1585 केन्द्रों में कराया जाएगा. बीएसईबी की ओऱ से दी गई जानकारी के अनुसार कुल 16,94,781 स्टूडेंट्स 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें कुल 8,72,194 छात्र एवं 8,22,587 छात्राएं शामिल हैं. परीक्षा दो पलियों में होगी, जिसके तहत पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 12.45 बजे तक चलेगी एवं दूसरी पाली का एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 तक चलेगा.
ध्यान दें कि बीएसईबी ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले केन्द्र में प्रवेश लेना आवश्यक है. देर से आने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा बोर्ड की ओऱ से हर विद्यार्थी को विशेष पहचान देने के लिए यूनीक आईडी भी जारी की गई है, जोकि उनके एडमिट कार्ड में अंकित है.
क्या पहनकर जाएं, क्या नहीं
बीएसईबी ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए अहम गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं, जिनमें बोर्ड ने बता दिया है कि परीक्षा केन्द्र में क्या पहनकर जाने की अनुमति है एवं किन चीजों की नहीं. बोर्ड के निर्देशों के अनुसार केन्द्र में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच, अथवा मैग्नेटिक वॉच पहनकर जाना वर्जित है. हांलाकि विद्यार्थी सुई वाली घड़ी पहनकर केन्द्र में जा सकते हैं. इसके अलावा जूता मोजा पहनकर भी परीक्षा भवन में प्रवेश वर्जित है. साथ ही केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाइल अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर भी नहीं जाने दिया जाएगा.
बोर्ड ने बताया है कि पेपर में हर प्रश्न के लिए एक अन्य विकल्प भी दिया जाएगा. यानी जितने प्रश्न विद्यार्थियों को हल करने हैं, उससे दोगुने प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अलावा परीक्षा केन्द्र पर एंट्री के समय ही विद्यार्थियों की तलाशी ली जाएगी.
JEE Main Result में पटना के छात्रों का कमाल, इन्होंने पाए 99+ परसेंटाइल
Scholarships : विदेश में पढ़ने के लिए पांच स्कॉलरशिप, जिनके लिए फरवरी में ही कर दें आवेदन
.
Tags: Bihar board exam, Bseb, BSEB EXAM
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 16:02 IST